रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के आगे झुकी 'पुष्पा 2', बना डाला OTT राइट्स का बना नया रिकॉर्ड, जानें कहां होगी रिलीज
रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी मार्केट में भी बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को 285 करोड़ में बेचे गए हैं जिससे इसने पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.
मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म को लेकर ओटीटी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने भारी रकम में खरीद लिए हैं. फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
एक्स पर सामने आए एक पोस्ट के मुताबिक धुरंधर के ओटीटी राइट्स 285 करोड़ रुपये में बिके हैं. बताया जा रहा है कि यह डील नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील में से एक है. इस आंकड़े के साथ धुरंधर ने पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. सूत्रों की मानें तो पुष्पा 2 ने अपने ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को लगभग 275 करोड़ रुपये में बेचे थे जिसे उस समय एक रिकॉर्ड माना गया था. अब धुरंधर ने इस आंकड़े को पार कर नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.
थिएटर रिलीज से पहले ही थी जबरदस्त डिमांड
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि धुरंधर की थिएटर रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप और ग्लोबल अपील देखने को मिल रही थी. यही वजह है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म पर बड़ा दांव खेला. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि रणवीर सिंह की पॉपुलैरिटी और फिल्म के एक्शन स्केल ने इस डील को और मजबूत बनाया है.
सोशल मीडिया पर बंटे हुए रिएक्शन
ओटीटी डील की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिले. कुछ लोगों का कहना है कि धुरंधर ओटीटी पर बार बार देखने लायक फिल्म साबित होगी. वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह खबर गलत है और नेटफ्लिक्स ने दोनों फिल्मों के राइट्स 130 करोड़ में खरीदे थे. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि फिल्म के पहले वीकेंड के बाद ही ओटीटी डील फाइनल हो गई थी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
धुरंधर की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 437 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 664 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना अर्जुन रामपाल राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
और पढ़ें
- प्रभास की हीरोइन के साथ भीड़ ने की गंदी हरकत, वीडियो देख फूटा इस सिंगर का गुस्सा, बोलीं- भेड़ियों से भी बुरे पुरुष...
- 'पिता की उम्र के डायरेक्टर ने मेरे लिप्स...', मालती चहर का खुलासा, फिल्म मेकर की घिनौनी हरकत का किया भंडाफोड़
- Dhurandhar Collection Day 13: नहीं थम रही धुरंधर की आंधी, 13वें दिन भी करोड़ों में कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म