IND Vs SA

Dhurandhar Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है 'धुरंधर', रणवीर सिंह की फिल्म ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर ने रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पकड़ बनाए रखी है. मंगलवार को फिल्म ने शानदार ग्रोथ के साथ कुल कलेक्शन को 152 करोड़ के पार पहुंचा दिया है. दमदार कहानी और शानदार अभिनय की वजह से फिल्म दर्शकों को लगातार अपनी तरफ खींच रही है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: रणवीर सिंह की लेटेस्ट रिलीज धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह हाई ऑक्टेन फिल्म पांचवें दिन के बाद 150 करोड़ क्लब में मजबूती से प्रवेश कर चुकी है. दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ ने इस फिल्म को हिट से ब्लॉकबस्टर की तरफ बढ़ा दिया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार धुरंधर ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 26.50 करोड़ की दमदार कमाई की. सोमवार की तुलना में दर्शकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसकी वजह स्टोरीटेलिंग, एक्शन सीक्वेंस और कलाकारों की मजबूत परफॉर्मेंस मानी जा रही है. फिल्म ने चौथे दिन 23.25 करोड़ कमाए थे. वहीं पहले दिन से लेकर वीकेंड तक फिल्म का ग्राफ लगातार ऊपर जाता रहा. 

धुरंधर के पांच दिन की कलेक्शन रिपोर्ट

धुरंधर के शुरुआती पांच दिनों की कमाई इस प्रकार रही.

  • धुरंधर डे 1 28 करोड़
  • धुरंधर डे 2 48 करोड़
  • धुरंधर डे 3 आंकड़ा अपडेट का इंतजार
  • धुरंधर डे 4 23.35 करोड़
  • धुरंधर डे 5 26.50 करोड़

टोटल कलेक्शन 152.75 करोड़ के करीब

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म दो पार्ट में बनी है और इसका कुल बजट करीब 275 करोड़ बताया जा रहा है. कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है, इसे देखते हुए फिल्म आने वाले दिनों में कई नए रिकॉर्ड बना सकती है.

धुरंधर की कहानी और स्टारकास्ट 

आदित्य धर द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में रणवीर ने हमजा अली मजारी का रोल निभाया है. वह एक युवा लड़का है जो रहमान डकैत के गैंग में शामिल हो जाता है.

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि हमजा एक अंडरकवर एजेंट है जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस इकट्ठा कर रहा है. इसी दौरान वह जमील जमाली की बेटी यलीना से शादी भी कर लेता है. फिल्म की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है, खासकर ऑपरेशन ल्यारी जैसे अभियान से मिलती जुलती.

सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में शामिल

धुरंधर की एक और खासियत इसका रनटाइम है. कुल 214 मिनट की लंबाई वाली यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में शामिल हो चुकी है. लंबाई के बावजूद दर्शकों की दिलचस्पी बनी हुई है जो फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. धुरंधर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और इसके पहले पार्ट की शानदार प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया है कि दर्शक दूसरे भाग का इंतजार बेताबी से करेंगे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई और ज्यादा तेजी से बढ़ेगी.