Dhurandhar Collection Day 41: प्रभास के आगे भी नहीं थमी धुरंधर की रफ्तार, 41 दिन की कमाई ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर ने 41 दिनों में 770 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर लिया है. छठे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई मजबूत बनी हुई है और यह कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
मुंबई: रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के 41 दिन बाद भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है. आदित्य धर की डायरेक्टेड इस स्पाई एक्शन ड्रामा ने छठे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई है.
छठे बुधवार को मकर संक्रांति के चलते फिल्म की कमाई में एक बार फिर उछाल देखने को मिला. इस दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं. इसी के साथ छठे हफ्ते का कुल कलेक्शन 22.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्योहारों का असर फिल्म को लगातार फायदा पहुंचा रहा है.
स्त्री 2 को पीछे छोड़ बना रिकॉर्ड
धुरंधर ने अपने छठे हफ्ते में ही स्त्री 2 को पीछे छोड़ते हुए ऑल टाइम रिकॉर्ड बना लिया है. आमतौर पर इस दौर में फिल्मों की कमाई काफी कम हो जाती है, लेकिन धुरंधर ने इस ट्रेंड को पूरी तरह तोड़ दिया है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस हफ्ते 24 से 25 करोड़ रुपये तक का नेट कलेक्शन कर सकती है.
अगर कुल कमाई की बात करें तो धुरंधर ने 41 दिनों में करीब 770 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर लिया है. यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना की अहम भूमिका को भी काफी सराहा गया है.
वीकेंड पर भी टिकी मेकर्स की नजरें
आने वाले वीकेंड में धुरंधर का मुकाबला कुछ नई फिल्मों से होगा. इनमें हैप्पी पटेल, वन टू चा चा, राहु केतु जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि इन फिल्मों को लेकर दर्शकों में खास चर्चा नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि धुरंधर एक और हफ्ते तक मजबूत पकड़ बनाए रखेगी.
अगले हफ्ते धुरंधर को सबसे बड़ी चुनौती मिलने वाली है. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने जा रही है. इसके चलते ज्यादातर स्क्रीन बॉर्डर 2 को मिल सकती हैं. ऐसे में धुरंधर के शो कम होने की संभावना है. हालांकि अगर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म इसके बाद भी दर्शकों को खींचने में कामयाब रहती है तो इसका लाइफटाइम कलेक्शन 800 करोड़ रुपये नेट तक पहुंच सकता है.