मुंबई: रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. यह फिल्म अब तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 47वें दिन भी इसने लगभग 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 828.10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. दुनिया भर में इसकी कमाई और भी शानदार है, जो इसे भारतीय सिनेमा के टॉप ब्लॉकबस्टर में शामिल कर रही है. अब सबकी नजरें इसके सीक्वल धुरंधर 2 पर टिकी हैं, जिसका टाइटल धुरंधर 2: द रिवेंज है.
फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय है, जो ईद के मौके पर आ रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ वायरल पोस्ट्स ने दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है. लोग दावा कर रहे हैं कि फिल्म पोस्टपोन हो सकती है ताकि यश की फिल्म टॉक्सिक से क्लैश न हो. दोनों फिल्में एक ही तारीख यानी 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में 'धुरंधर' के एंड क्रेडिट्स वाले स्लेट में डेट बदली हुई दिख रही है – जैसे 26 मार्च 2026 या 15 अगस्त 2026. लेकिन ये तस्वीरें फेक हैं.
Honestly @AdityaDharFilms, what’s the reality ? Rumour Mills are running overtime .. pic.twitter.com/Y8WEpQC6xu
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) January 21, 2026
ये या तो AI से बनाई गई हैं या फोटोशॉप की गई हैं. असली स्लेट में साफ लिखा है- 'रिवेंज 19 मार्च 2026' डायरेक्टर आदित्य धर ने भी इन अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन के मैसेज को रिपोस्ट करते हुए लिखा- 'सो स्वीट! थैंक्स! 19 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं!' इससे साफ है कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज होगी. मेकर्स इस बड़े क्लैश से नहीं डर रहे, बल्कि इसे एक बड़ा धमाका बनाने की तैयारी में हैं.
खास बात यह है कि 'धुरंधर 2' का टीजर सनी देओल की आने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' के साथ थिएटर्स में अटैच किया जाएगा. 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. टीजर को CBFC से 'A' सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसकी लंबाई 1 मिनट 48 सेकंड बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.\
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बड़े नाम जैसे अर्जुन रामपाल, ऋतिक रोशन (रिपोर्ट्स के अनुसार) और अन्य स्टार्स हो सकते हैं. यह स्पाई एक्शन थ्रिलर सीरीज का दूसरा पार्ट है, जो पहले पार्ट की सफलता के बाद और भी बड़ा धमाल मचाने वाला है. इसी के साथ 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को टॉक्सिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर लेगी. यह ईद 2026 का सबसे बड़ा क्लैश बन सकता है.