Dharmendra Eye Injury: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में अस्पताल के बाहर देखा गया. एक्टर की मंगलवार को 89 साल की उम्र में आंख की सर्जरी हुई थी. सामने आए वीडियो में धर्मेंद्र को देखकर फैंस काफी परेशान हो गए है. हालांकि आपको बता दें कि एक्टर एकदम फिट और बढ़िया है.
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 89 साल की उम्र में भी वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपने दिल की बात शेयर करते हैं. मंगलवार को धर्मेंद्र को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनकी दाहिनी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. वीडियो के वायरल होते ही उनके फैन्स कमेंट में अपने पसंदीदा स्टार की सेहत के बारे में पूछते नजर आए. बता दें कि मंगलवार को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई है.
'अभी मुझमें बहुत ताकत है'
दिग्गज अभिनेता ने 89 साल की उम्र में एक आंख की सर्जरी करवाई है. गौर करने वाली बात ये है कि इस हालत में भी धर्मेंद्र की हिम्मत बिल्कुल नहीं टूटी है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने लोगों का ध्यान खींचा और लोग उनकी तारीफ करने लगे. धर्मेंद्र ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाते हुए कहा, 'अभी मुझमें बहुत ताकत है, अभी मुझमें जान है. मैं अपनी आंख का इलाज कराकर आया हूं. लव यू माय ऑडियंस, लव यू फैन्स, मैं मजबूत हूं.' उनकी ये बातें सुनने के बाद कोई भी जोश से भर जाएगा. एक्टर ने इस बारे में ज्यादा अपडेट नहीं दिया है कि उनकी आंख को क्या हुआ है, लेकिन उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
बता दें धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उनके छोटे लेकिन दमदार किरदारों को पसंद किया गया था.