सनी देओल ने हरिद्वार में दी पिता धर्मेंद्र को अंतिम विदाई, फूट फूट कर रो पड़े बॉबी देओल

हरिद्वार में सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल ने धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. रस्म के दौरान बॉबी देओल खुद को संभाल नहीं सके और भावुक होकर रो पड़ गए.

X
Babli Rautela

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने बुधवार सुबह हरिद्वार में हर की पौड़ी पर उनकी अस्थियों का विसर्जन किया. शांत, सादगी भरे माहौल में पूरी रस्म हुई और इस दौरान सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल भावनाओं से भर उठे. धर्मेंद्र को खोना देओल परिवार के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं है और बुधवार का ये पल पूरे परिवार के लिए बेहद भावुक था.

देओल परिवार मंगलवार शाम ही हरिद्वार पहुंच गया था. परिवार ने मीडिया और भीड़ भाड़ से दूर यह रस्म पूरी करने का फैसला किया था. इसलिए घाट पर सिर्फ चुनिंदा लोग ही मौजूद थे. बुधवार सुबह जब धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं, तो माहौल का भारीपन साफ महसूस किया जा सकता था. कई वायरल हुए वीडियो बताते हैं कि बॉबी देओल अपने भाई सनी और भतीजे करण को गले लगाकर रो पड़े. सनी देओल शांत भाव से रस्म पूरी करते नजर आए, जबकि करण देओल भी अपने दादा को अंतिम विदाई देते हुए काफी भावुक दिखे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो 

घाट पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. उनमें दिखाई देता है कि परिवार ने बेहद निजी और शांत तरीके से यह संस्कार किया. खबरों के मुताबिक परिवार चाहता था कि इस रस्म की कोई जानकारी पहले से सार्वजनिक न हो, ताकि शांति और गरिमा के साथ अस्थि विसर्जन किया जा सके. रस्म पूरी होने के बाद देओल परिवार जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया.

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 10 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था. 25 नवंबर को मुंबई में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, सलीम खान जैसे बड़े सितारे मौजूद थे.

मुंबई में हुई प्रेयर मीट में पहुंचे इंडस्ट्री के कई दिग्गज

27 नवंबर को देओल परिवार ने सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ नाम की एक प्रेयर मीट आयोजित की. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई सेलेब्रिटीज ने शामिल होकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. प्रेयर मीट में उपस्थित सभी लोगों ने धर्मेंद्र की सरलता, गर्मजोशी और उनके सदाबहार करियर को याद किया.

धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनसे हुए चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता शामिल हैं. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. देओल परिवार पिता जैसी महान शख्सियत को खोने के दर्द से गुजर रहा है. उनकी विरासत, उनका काम और उनके प्रति लोगों का प्यार आने वाले समय में भी उन्हें याद रखेगा.