Dhadak 2 X Review: दर्शकों के दिलों में कितनी खरी उतरी तृप्ति-सिद्धांत की फिल्म 'धड़क 2'? X पर आई कमेंट्स की बाढ़!
फिल्म 'धड़क 2' ने दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'धड़क' का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है, जो जातिगत भेदभाव और प्रेम की कहानी को दर्शाती है.
Dhadak 2 X Review: 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क 2' ने दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है. शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म 'धड़क' का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. यह फिल्म तमिल फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है, जो जातिगत भेदभाव और प्रेम की कहानी को दर्शाती है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसकी कहानी, अभिनय और सामाजिक संदेश की जमकर तारीफ की है.
दर्शकों के दिलों में कितनी खरी उतरी 'धड़क 2'?
फिल्म की कहानी नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. नीलेश एक दलित समुदाय से आने वाला महत्वाकांक्षी लॉ स्टूडेंट है, जो जातिगत भेदभाव का सामना करता है. वहीं विद्या एक उच्च जाति की लड़की है, जो नीलेश के प्रति आकर्षित होती है. दोनों की प्रेम कहानी सामाजिक बाधाओं और हिंसा के बीच उलझती है. दर्शकों ने इस कहानी को 'दिल को छूने वाला' और 'साहसी' बताया है.
धर्मा प्रोडक्शन्स जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती है. दर्शकों ने इसे बोल्ड और सच्चा बताते हुए इसे जरूर देखने की सलाह दी है.
और पढ़ें
- Saiyaara Box Office Collection Day 14: 'सैयारा' को टस से मस नहीं कर पाई 'किंगडम', 14 दिनों में नया रिकॉर्ड बनाकर की इतनी कमाई
- Son Of Sardaar 2 X Review: 'कॉमेडी और ड्रामे का पूरा पैकेज...' दर्शकों को कैसी लगी 'सन ऑफ सरदार 2'? सामने आए लोगों के रिएक्शन
- Son of Sardaar 2 Review: कॉमेडी में रवि किशन से पीछे रह गए अजय देवगन, कैसी है सन ऑफ सरदार 2? पढ़ें मूवी रिव्यू