Dhadak 2 Box Office Collection: एक हफ्ते में बजट का आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई 'धड़क 2', अब तक का कलेक्शन रहा इतना 'ठंडा'
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर परफॉर्मेंस कर रही है. सातवें दिन इसकी कमाई अब तक की सबसे कम रही, जिसने निर्माताओं को निराश कर दिया.
Dhadak 2 Box Office Collection: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर परफॉर्मेंस कर रही है. सातवें दिन इसकी कमाई अब तक की सबसे कम रही, जिसने निर्माताओं को निराश कर दिया.
एक हफ्ते में बजट का आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई 'धड़क 2'
'धड़क 2' की कहानी जातिगत भेदभाव और प्रेम जैसे गंभीर विषयों पर आधारित है. फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों का रुझान इसकी ओर कम रहा. पहले दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 3.75 करोड़ रुपये रहा. रविवार को कुछ उम्मीद जगी, जब फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, लेकिन वीकडेज में कमाई लगातार गिरती गई. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सातवें दिन 'धड़क 2' ने केवल 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह एक हफ्ते में फिल्म ने कुल 16.44 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके 60 करोड़ रुपये के बजट की तुलना में आधे से भी कम है.
'सन ऑफ सरदार 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों से हुआ सामना
फिल्म को अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'सैयारा' जैसी फिल्मों से कड़ा मुकाबला करना पड़ा. 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले हफ्ते में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए, जबकि 'सैयारा' 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. 'धड़क 2' की तुलना में इन फिल्मों ने दर्शकों को ज्यादा आकर्षित किया. इसके अलावा 2018 में रिलीज हुई पहली 'धड़क' ने शुरुआती दिनों में ही 8.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 'धड़क 2' से कहीं ज्यादा थी.
99 रुपये के टिकट ऑफर के बावजूद 'धड़क 2' दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. अब निर्माताओं की उम्मीदें दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं, लेकिन 'वार 2' और 'कुली' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ इसका बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल लग रहा है.
और पढ़ें
- Gautami Kapoor Daughter: टीनएजर बेटी को सेक्स टॉय गिफ्ट करना चाहती थी एक्ट्रेस, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में 'महाभारत'
- किन एक्ट्रेस ने करोड़ों के ऑफर के बाद भी Bigg Boss 19 को ठुकराया?
- Coolie Advance Booking: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के लिए फैंस का हंगामा, टिकटों के लिए मची भगदड़, सामने आया वीडियो