दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में खुशियां आ गई हैं. कपल पेरेंट्स बन गए हैं. खबरों की मानें तो दीपिका पादुकोण ने आज यानी 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया है. गणेश चतुर्थी के दिन दीपिका पादुकोण को लेबर पेन हुआ था जिस कारण रणवीर सिंह और उनका परिवार दीपिका को कार में मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में जाते हुए देखा गया है. इसके बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस की खुशखबरी दो गुनी हो गई थी.
इनके फैंस इस खुशखबरी को सुनने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब वो पल आ ही गया है और दीपिका ने लड़की को जन्म दिया है.
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस जोड़े को बच्ची का आशीर्वाद मिला है. शुक्रवार को, कपल ने गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया और उनके दर्शन किए. 'जवान' स्टार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें वह हरे रंग की साड़ी पहने और बेबी बंप के साथ नजर आईं. आखिरकार पैपराजी वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट के साथ इस खबर की पुष्टि की है कि दोनों को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.
आपको बता दें कि कपल ने जनवरी महीने में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की भी जानकारी दी कि वह सितंबर महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. हालांकि, अभी तक कपल की तरफ से इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह चल रही थीं जिसमें एक यह भी था कि एक्ट्रेस का बेबी बंप फेक है.