menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण बनीं भारत की पहली मेंटल हेल्थ एम्बेसडर, एक्ट्रेस बोली- 'मुझे इस सम्मान पर गर्व'

दीपिका ने अपनी नई भूमिका पर कहा, "मुझे इस सम्मान पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है. मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस दिशा में और प्रगति के लिए काम करूंगी."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Deepika Padukone
Courtesy: X

बॉलीवुड अभिनेत्री और द लिव लव लाफ (LLL) फाउंडेशन की संस्थापक दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत का पहला 'मानसिक स्वास्थ्य राजदूत' नियुक्त किया है. यह कदम देश में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समर्थन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य बनाने की पहल

दीपिका की नियुक्ति का उद्देश्य भारत में मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली को सशक्त करना और खुली बातचीत को प्रोत्साहित करना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, "दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी भारत में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने, कलंक को कम करने और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य का अभिन्न अंग बनाने में मदद करेगी." 

मुझे इस सम्मान पर गर्व

दीपिका ने अपनी नई भूमिका पर कहा, "मुझे इस सम्मान पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है. मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस दिशा में और प्रगति के लिए काम करूंगी."

2015 में स्थापित एलएलएल फाउंडेशन के माध्यम से दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य पर खुली चर्चा को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा, "दस साल पहले, हमारा लक्ष्य लोगों को यह समझाना था कि उनकी भावनाओं का एक नाम है और मदद मांगना ठीक है." वह टेली मानस जैसे सरकारी कार्यक्रमों को बढ़ावा देंगी और योग व ध्यान जैसी भारतीय परंपराओं को विज्ञान के साथ जोड़कर मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य बनाने की दिशा में काम करेंगी.