टीवी की सबसे खतरनाक सौतनें, बना दी थी जिंदगी नर्क
Babli Rautela
2025/11/21 11:29:17 IST
नंदिनी रायचंद
तान्या और नंदिनी की सौतन vs सौतन जंग ने नया कीर्तिमान बनाया. दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगी रहीं .
Credit: Social Mediaराधा
गोपी-अहम की शादी में कील ठोंकने वाली राधा. उसने नकली गर्भावस्था से लेकर झूठे इल्जाम तक, हर हथकंडा अपनाया.
Credit: Social Mediaमंदिरा
शुरू में सीधी-सादी डॉक्टर लगने वाली मंदिरा ने जब मिहिर को फंसाया तो पूरा देश हिल गया. साधारण कुर्ते में छुपी उसकी जहरीली साजिशें तुलसी की खुशी चुरा लेती थीं.
Credit: Social Mediaराशि मोदी
मां की तरह चालाक बेटी. राशि ने गोपी को ताने मार-मारकर और छोटी-छोटी साजिशें करके पूरा मोदी घर सिर पर उठा रखा था.
Credit: Social Mediaकोमोलिका
बिंदी, साड़ी और 'प्रेरणा' बोलने का अंदाज, कोमोलिका ने सौतन को फैशन आइकन बना दिया.
Credit: Social Mediaरमोला सिकंद
वो दौर था जब बड़ी लाल बिंदी और घूरती आँखें ही काफी थीं. रमोला सिकंद ने सास का रोल किया, पर सौतन जैसे हर रिश्ता तोड़ने में माहिर थीं.
Credit: Social Mediaतपस्या ठाकुर
अपनी सहेली इच्छा से जलन ने तपस्या को सबसे दर्दनाक सौतन बना दिया.
Credit: Social Mediaतनु
टीवी शो कुमकुम भाग्य में तनु के रोल में नजर आती हैं. शो में इन्होंने प्रज्ञा की सौतन का किरदार निभाया है.
Credit: Social Media