AQI IND Vs SA

'बिना शर्त माफी मांगे CM नीतीश', युवती का हिजाब खींचने पर भड़कीं 'दंगल' फेम जायरा वसीम

'दंगल' से चर्चा में आईं अभिनेत्री जायरा वसीम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'दंगल' से चर्चा में आईं अभिनेत्री जायरा वसीम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं. यह घटना AYUSH डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटते समय हुई. 

वीडियो में नीतीश कुमार महिला को सर्टिफिकेट देते हुए उनके चेहरे पर लगे निकाब की ओर इशारा करते हैं और फिर खुद इसे नीचे खींच देते हैं. महिला डॉक्टर हैरान रह जाती हैं और उन्हें मंच से जल्दी हटा दिया जाता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. कई लोग इसे महिला की गरिमा और निजता का उल्लंघन बता रहे हैं.

जायरा वसीम, जो 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं और अब धार्मिक कारणों से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं, ने एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा- 'एक महिला की गरिमा और शर्मो-हया को खिलौना बनाना ठीक नहीं है, खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल नहीं. एक मुस्लिम महिला के तौर पर दूसरे की निकाब को इतनी बेपरवाही से खींचते देखना और वो लापरवाह मुस्कान... बहुत गुस्सा आया. सत्ता होने से सीमाओं का उल्लंघन करने का हक नहीं मिलता. नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.'

'बिना शर्त माफी मांगे CM नीतीश'

जायरा की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और कई लोग उनकी बात से सहमत हैं. जायरा ने हमेशा महिलाओं की सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर खुलकर बोला है. 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं जायरा ने करियर के पीक पर फिल्में छोड़ दी थीं, क्योंकि उनका मानना था कि यह उनके ईमान से टकराता है. इस घटना पर राजनीतिक पार्टियां भी भड़की हुई हैं. कांग्रेस और राजद ने नीतीश कुमार की कड़ी आलोचना की है. हालांकि नीतीश कुमार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.