Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. फिल्म दबंग (2010) के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान को 'गुंडा' बताया और यहां तक कह दिया कि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है.
अभिनव कश्यप ने कहा, 'सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से ही नहीं है. काम पर आकर वो सिर्फ एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई इंट्रेस्ट नहीं हैं. वो एक गुंडा है. मैं दबंग से पहले इस बात को नहीं जानता था. सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है.'
डायरेक्टर ने सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सलमान ने बॉलीवुड में स्टार सिस्टम को बनाए रखा है और परिवार इंडस्ट्री पर 50 सालों से राज कर रहा है. अभिनव के मुताबिक, 'वो बदले की भावना से काम करने वाले लोग हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'
अभिनव ने इस बातचीत में अपने भाई और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि जब अनुराग सलमान की फिल्म तेरे नाम की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तब उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. अभिनव के मुताबिक, 'तेरे नाम में अनुराग के साथ भी यही हुआ. उन्होंने दबंग से पहले मुझे चेताया था कि तुम सलमान के साथ फिल्म नहीं बना पाओगे.'
साल 2010 में दबंग की जबरदस्त सफलता के बाद खान परिवार चाहता था कि अभिनव कश्यप इसका सीक्वल भी डायरेक्ट करें. लेकिन अभिनव ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. उनका आरोप है कि इस फैसले के बाद खान फैमिली ने उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी. तभी से उनके और सलमान खान के बीच विवाद गहराता चला गया.
सलमान खान ने अब तक अभिनव कश्यप के इन बयानों पर कभी खुलकर प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, करियर के लिहाज से सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी में व्यस्त हैं. इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें सलमान संग चित्रांगदा सिंह अहम किरदार में नजर आएंगी.