Criminal Justice A Family Matter Trailer: पकंज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का धाकड़ ट्रेलर रिलीज, जानें कब आएगी सीरीज?
'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ बीबीसी स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के अलावा सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मिता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू आत्रे, और बरखा सिंह जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.

Criminal Justice A Family Matter Trailer: पंकज त्रिपाठी की मशहूर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. 14 मई 2025 को इस सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार वकील माधव मिश्रा के रूप में लौट रहे हैं और इस बार मामला पहले से कहीं ज्यादा पेचीदा और रोमांचक है. यह सीरीज 29 मई, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
पकंज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का धाकड़ ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत में सुरवीन चावला का किरदार, अंजू नागपाल, माधव मिश्रा से मदद मांगने पहुंचता है. कहानी एक मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें डॉ. राज नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है. ट्रेलर में पुलिस की गिरफ्तारी, प्यार और घरेलू हिंसा जैसे तत्व दिखाए गए हैं, जो इस सीजन को और रहस्यमयी बनाते हैं. माधव मिश्रा का डायलॉग 'सीधा और सिंपल मेरे सिलेबस में है ही नहीं', फैंस को उनकी चिर-परिचित अदा की याद दिलाता है.
'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ बीबीसी स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के अलावा सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मिता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू आत्रे, और बरखा सिंह जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि माधव मिश्रा को एक ऐसे केस से जूझना पड़ेगा, जिसमें सच और झूठ के बीच की लाइन धुंधली हो जाएगी.
जानें कब आएगी सीरीज?
पंकज त्रिपाठी ने इस सीजन के बारे में कहा- 'माधव मिश्रा मेरे लिए एक दोस्त की तरह है. हर सीजन में वह मुझे कुछ नया सिखाता है. दर्शकों का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है.' सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस माधव मिश्रा की चतुराई और पंकज की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. अगर आप भी इस लीगल थ्रिलर के फैन हैं, तो 29 मई को जियोहॉटस्टार पर इस रोमांचक सीजन का मजा लें.
Also Read
- Cannes 2025 Strict Guidelines: नो न्यूडिटी, न फैलते गाउन... बेहद बदल गया कान्स फिल्म फेस्टिवल का स्टाइल
- 'टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए...', विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के 2 दिन बाद छलका अनुष्का शर्मा का दर्द, पोस्ट वायरल
- Thudarum Box Office Collection Day 19: मोहनलाल की 'थुडारम' ने रचा इतिहास, केरल में 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म




