Virat-Anushka Viral Video: 'अवनीत कौर वाले कांड के बाद भाभी गुस्सा है', अनुष्का शर्मा-विराट कोहली के वीडियो पर क्यों आए ऐसे कमेंट?

Virat-Anushka Viral Video: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वीडियो में विराट कार से उतरकर अनुष्का को हाथ देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अनुष्का उनका हाथ नहीं पकड़तीं और कार का सहारा लेकर उतरती हैं. इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट की ओर बढ़ते हैं, जिसमें अनुष्का आगे-आगे चल रही हैं. 

X
Babli Rautela

Virat-Anushka Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. मंगलवार रात, 6 मई 2025 को बेंगलुरु के लूपा रेस्टोरेंट में दोनों को एक साथ देखा गया. वीडियो में विराट कार से उतरकर अनुष्का को हाथ देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अनुष्का उनका हाथ नहीं पकड़तीं और कार का सहारा लेकर उतरती हैं. इसके बाद दोनों रेस्टोरेंट की ओर बढ़ते हैं, जिसमें अनुष्का आगे-आगे चल रही हैं. 

इस छोटी सी घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया, और फैंस ने इसे हाल के 'अवनीत कौर कांड' से जोड़कर मजेदार कमेंट्स शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने तरह-तरह की रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'मैं क्या देख रहा हूं? उसने विराट का हाथ नहीं पकड़ा.' दूसरे ने मजाक में कहा, 'अवनीत कौर वाले कांड के बाद भाभी गुस्सा है.' किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'एल्गोरिदम ने हाथ मिलाना भी छोड़ दिया.' ये कमेंट्स हाल ही में विराट और अवनीत कौर से जुड़े विवाद की ओर इशारा कर रहे थे, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

क्या है विराट कोहली-अवनीत कौर विवाद?

1 मई 2025 को, अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन, विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज की एक पोस्ट को लाइक किया गया, जिसमें अवनीत ग्रीन क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आ रही थीं. यह लाइक जल्द ही हटा लिया गया, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया, और कुछ यूजर्स ने इसे अनुष्का के जन्मदिन से जोड़कर विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

2 मई को, विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई देते हुए कहा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि फीड साफ करते समय एल्गोरिदम ने गलती से इंटरैक्शन दर्ज कर लिया. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. कृपया कोई गलत धारणा न बनाएं.'