Comedian Sunil Pal: एक्टर और कॉमेडियन सुनील पाल ने दावा किया है कि उनका हाल ही में किडनैप हुआ और 7.5 लाख रुपये की फिरौती चुकाने के बाद उन्हें रिहा किया गया. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. घटना ने उनके फैंस और बॉलीवुड जगत में हलचल मचा दी है.
सुनील पाल ने सांताक्रूज पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि 2 दिसंबर को वह हरिद्वार में शूटिंग के लिए गए थे. वहां से दिल्ली सीमा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया. पुलिस को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा, '2 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे मुझे अगवा किया गया. मुझे एक वाहन में बंधक बनाकर रखा गया और 7.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. भुगतान के बाद, अपहरणकर्ताओं ने मुझे दिल्ली में छोड़ दिया. मैंने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी है, और वे जांच कर रहे हैं.'
किडनैप हुए थे कॉमेडियन सुनील पाल खुद किया बड़ा खुलासा #SunilPal #Mumbai #Delhi #Kidnapping #Wife #Missing pic.twitter.com/1AWB3Rz77P
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) December 4, 2024
मंगलवार को पाल की पत्नी सरिता ने मुंबई पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुछ घंटों बाद, बुधवार को, उन्होंने पुष्टि की कि सुनील पाल सुरक्षित घर लौट आए हैं.
अपनी वापसी के बाद सुनील पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को घटना की जानकारी दी. पाल ने कहा,'मुझे 2 दिसंबर को अगवा कर लिया गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं' मैंने पुलिस को बयान दे दिया है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद मैं और जानकारी साझा करूंगा.'
अपहरण की जगह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा अपहरण दिल्ली सीमा पर मेरठ की ओर से आते हुए हुआ.' इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनके समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया.
हालांकि घटना के बारे में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन पाल ने पुष्टि की है कि उन्होंने पुलिस को सारे तथ्यों से अवगत कराया है. यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है.