शादी के तीन साल बाद छावा के इस एक्टर के घर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी
Vineet Kumar Singh Baby Boy: एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह के घर नन्हा मेहमान आया है. इस जोड़े ने शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया है. विनीत और रुचिरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे के जन्म की घोषणा की.
Vineet Kumar Singh Baby Boy: बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचिरा सिंह के घर नन्हा मेहमान आया है. इस जोड़े ने शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया है. रविवार, 27 जुलाई 2025 को, विनीत और रुचिरा ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की, जिसने उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी.
विनीत और रुचिरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे के जन्म की घोषणा की. उन्होंने लिखा, 'भगवान की दया उमड़ रही है! दुनिया को अलविदा, सबसे छोटा सिंह आ गया है और वह अभी से दिल और दूध की बोतलें चुरा रहा है. भगवान, इस अनमोल नन्ही सी खुशी के लिए धन्यवाद! - रुचिरा और विनीत.'
सेलिब्रिटीज ने बरसाया प्यार
बॉलीवुड के कई सितारों ने विनीत और रुचिरा को इस खास मौके पर बधाई दी. विक्रांत मैसी ने लिखा, 'बहुत बहुत बधाई भाई साहब.' अहाना कुमरा ने उत्साह जताते हुए कहा, 'आप दोनों के लिए कितनी खुशखबरी!!! नन्हे मेहमान से मिलने का बेसब्री से इंतज़ार है!!' अविनाश तिवारी ने लिखा, 'बधाई हो भाई.' वहीं, रसिका दुग्गल ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'बधाई हो.' इन बधाइयों ने इस जोड़े की खुशी को और भी खास बना दिया.
शादी के तीन साल बाद बने पेरेंट्स
मई 2025 में, विनीत और रुचिरा ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट के जरिए अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी. इन तस्वीरों में विनीत अपनी पत्नी रुचिरा के बेबी बंप को प्यार से सहलाते नजर आए. एक तस्वीर में रुचिरा ने हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, और विनीत उन्हें गले लगाते दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों पास्ता और पिज्जा का आनंद लेते हुए मुस्कुरा रहे थे. विनीत ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'नया जीवन और आशीर्वाद! ब्रह्मांड की ओर से, प्यार के साथ... बच्चा जल्द ही आ रहा है!! नमस्ते, नन्ही सी!!! हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
और पढ़ें
- शिखर धवन ने पाकिस्तान को एक बार फिर से दिया करारा जवाब, सेमीफाइनल में भी पाक के खिलाफ खेलने से किया मना
- रुद्र, भैरव, दिव्यास्त्र... अब सरहद पर नापाक हरकत से पहले सौ बार कांपेगे चीन-पाकिस्तान, सेना बनाएगी खास रणनीति
- Bihar Election 2025: 'नीतीश को CM नहीं बनाया तो...', किस जदयू सांसद ने महागठबंधन में जाने की दी धमकी?