कौन थे निर्मलजीत सिंह सेखों? 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ ने निभाया किरदार, यहां जानें उनके बारे में सबकुछ
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ ने निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभाया है. वे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वीर थे और श्रीनगर की रक्षा करते हुए पीएएफ के विमानों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. सिंह कम उम्र में ही शहीद हो गए थे.
मुंबई: 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ ने फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभाया है. यह फिल्म 1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर का स्टैंडअलोन सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वीरगाथाओं पर आधारित है. दिलजीत की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. उन्होंने सेखों की बहादुरी, सम्मान और बलिदान को इतनी खूबसूरती से दिखाया कि नई पीढ़ी को इस शहीद के बारे में जानने का मौका मिला.
कौन थे निर्मलजीत सिंह सेखों?
फिल्म में दिलजीत के साथ सोनम बजवा ने मंजीत का रोल प्ले किया है, जबकि सुनील ग्रोवर, वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार भी हैं. निर्मलजीत सिंह सेखों का जन्म 17 जुलाई 1945 को पंजाब के लुधियाना जिले के छोटे से गांव इस्सेवाल में हुआ था. उनके पिता ऑनरेरी फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे. सेखों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर भारतीय वायुसेना में जाने का फैसला किया.
पाकिस्तानी साबर जेट को मार गिराया
4 जून 1967 को उन्हें फाइटर पायलट के रूप में कमीशन मिला. वे HAL ग्नाट जेट विमान उड़ाते थे, जिसे 'साबर किलर' के नाम से भी जाना जाता था. 1971 के युद्ध में 14 दिसंबर को पाकिस्तान एयर फोर्स ने श्रीनगर एयरफील्ड पर बड़ा हमला किया. छह पाकिस्तानी साबर जेट्स ने अटैक किया. उस समय सेखों श्रीनगर में ग्नाट डिटैचमेंट के साथ तैनात थे. वे अकेले ही ग्नाट लेकर हवा में उड़े और दुश्मन के जेट्स से भिड़ गए. उन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, एक पाकिस्तानी साबर जेट को मार गिराया और श्रीनगर को बचाया. इस लड़ाई में वे शहीद हो गए.
26 साल की उम्र में दिया सर्वोच्च बलिदान
मात्र 26 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. सेखों भारतीय वायुसेना के इकलौते अधिकारी हैं, जिन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र (PVC) से सम्मानित किया गया. यह भारत का सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है. उनकी वीरता आज भी प्रेरणा देती है. फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत ने उनके इस किरदार को जिंदा बनाया है, जिससे फैंस भावुक हो गए.