'गदर 2' के आगे फेल हुई सनी देओल की नई वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2'? ओपनिंग डे रिकॉर्ड खुद है गवाह, जानें कैसे
बॉर्डर 2 वीकेंड और आगे के दिनों में स्पीड पकड़कर गदर 2 जैसा कमाल दोहरा पाएगी? रिपब्लिक डे के लॉन्ग वीकेंड के कारण उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा तो यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री कर सकती है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 ने अच्छी शुरुआत की है और सनी देओल के फैंस खुश हैं.
मुंबई: सनी देओल की नई वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, लेकिन यह गदर 2 के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब सराहना बटोर रही है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस युद्ध आधारित एपिक में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
'गदर 2' के आगे फेल हुई 'बॉर्डर 2'?
फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 30-32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो काफी मजबूत ओपनिंग मानी जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नेट कलेक्शन 30 करोड़ के आसपास रहा, जबकि ग्रॉस फिगर 35 करोड़ तक पहुंचा. यह सनी देओल की करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, लेकिन गदर 2 के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रह गई. याद रहे कि 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' ने पहले दिन ही 40.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.
ओपनिंग डे रिकॉर्ड खुद है गवाह
अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने पैट्रियॉटिक जोश और आमिर खान के साथ सनी देओल की जोड़ी के कारण धूम मचाई थी. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 686 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया और बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो गई. 'बॉर्डर 2' 1997 की क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस बार कहानी को और भव्य बनाया गया है, जिसमें एक्शन, इमोशंस और देशभक्ति का तड़का है.
सनी देओल का परफॉर्मेंस एक बार फिर दमदार
रिलीज के दिन यह फिल्म टिमोथी चालामेट की 'मार्टी सुप्रीम' से क्लैश हुई, लेकिन बॉर्डर 2 ने मजबूत शुरुआत की. दर्शकों का कहना है कि फिल्म में सनी देओल का परफॉर्मेंस एक बार फिर दमदार है. वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की एंट्री ने भी फिल्म को नया रंग दिया है. क्रिटिक्स ने इसे पैट्रियॉटिक वॉर ड्रामा के रूप में सराहा है और वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव है.