Budget 2026

'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा! नए साल में रिलीज हुई इन फिल्मों को 2 दिन में ही चटाई धूल; देखें कमाई

सनी देओल की हालिया रिलीज 'बॉर्डर 2' को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 23 जनवरी, शुक्रवार को रिलीज हुई 1997 की क्लासिक फिल्म की इस सीक्वल ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए, जो धुरंधर के 27 करोड़ रुपये के कलेक्शन से अधिक है. हालांकि यह देओल की 'गदर 2' से पीछे रह गई, जिसने 40 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था.

x
Antima Pal

मुंबई: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह एक्शन से भरपूर वॉर ड्रामा पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. शुक्रवार को मजबूत ओपनिंग के बाद शनिवार को फिल्म ने और भी जबरदस्त परफॉर्म किया, जिसमें कलेक्शन में करीब 20-25% का उछाल देखने को मिला.

'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा!

ट्रेड एनालिस्ट्स और सैकनिल्क जैसी रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया. यह सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक मानी जा रही है. फिर शनिवार को फिल्म ने 36-40 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया, जिससे दो दिनों का कुल नेट कलेक्शन 66-70 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. कुछ रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 66.7 करोड़ तक बताया गया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 90 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है.

नए साल में रिलीज हुई कई फिल्मों को दो दिन में ही चटाई धूल

फिल्म को दर्शकों से शानदार वर्ड ऑफ माउथ मिला है. पॉजिटिव रिव्यूज, इमोशनल पैट्रियॉटिक थीम और सनी देओल के धमाकेदार डायलॉग्स ने थिएटर्स में भीड़ खींची. रिपब्लिक डे वीकेंड होने की वजह से शनिवार को फैमिली ऑडियंस और युवा दर्शक ज्यादा पहुंचे, जिसने जंप को और बढ़ावा दिया. 2026 की शुरुआत में रिलीज हुईं अन्य बड़ी हिंदी फिल्मों को देखें तो 'बॉर्डर 2' ने उन्हें पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.

पांच बड़ी रिलीज अभी तक नहीं कर पाई 70 करोड़ का कलेक्शन

साल की पहली रिलीज 'इक्कीस' (धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा स्टारर) को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन यह 30 करोड़ का नेट भी नहीं छू पाई. इसके बाद 'द राजा साहब' (प्रभास हिंदी डब), 'वन टू चा चा चा' (आशुतोष राणा), 'राहू केतु' (वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट) और 'हैप्पी पटेल' (वीर दास, जिसमें आमिर खान का कैमियो था) जैसी फिल्में आईं. इन पांच बड़ी रिलीज ने मिलकर भी अभी तक 70 करोड़ का नेट कलेक्शन नहीं किया है, जबकि 'बॉर्डर 2' ने अकेले दो दिनों में इससे ज्यादा कमा लिया.

गणतंत्र दिवस पर फिल्म की कमाई में आएगा तगड़ा जंप

फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. निर्देशक अनुराग सिंह की यह फिल्म बॉर्डर की कहानी को आगे बढ़ाती है, जिसमें देशभक्ति, दोस्ती और युद्ध के इमोशंस गहराई से दिखाए गए हैं. दर्शक इसे 'गजब का एंटरटेनमेंट' बता रहे हैं. अब सभी की नजरें रविवार और गणतंत्र दिवस पर हैं. अगर ट्रेंड जारी रहा तो फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ एक बार फिर सुनाई दे रही है. 'बॉर्डर 2' का यह धमाका 2026 की सबसे बड़ी हिट बनने की ओर बढ़ रहा है.