menu-icon
India Daily

सलमान खान के शो में Shalini Passi की होगी धमाकेदार एंट्री? Bigg Boss 18 में चलेगा ग्लैमर का जादू

Bigg Boss 18: एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी पसी जिन्होंने 'फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में अपनी पहचान बनाई, जल्द ही बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करने वाली हैं. फिलहाल, शालिनी ने इस बारे में अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
सलमान खान के शो में Shalini Passi की होगी धमाकेदार एंट्री? Bigg Boss 18 में चलेगा ग्लैमर का जादू
Courtesy: Pinterest

Shalini Passi Bigg Boss 18: शालिनी पासी, जो हाल ही में 'फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में अपनी जिंदगी और घर को दर्शकों के सामने लाकर चर्चा में आईं, अब एक और रियलिटी शो में एंट्री करने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी पासी जल्द ही सलमान खान के चर्चित शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शालिनी पासी को बिग बॉस 18 में शामिल किया गया है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वह कंटेस्टेंट के रूप में शो में आ रही हैं या फिर गेस्ट के तौर पर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी की मौजूदगी घर के अंदर की डाइनैमिक्स को हिला सकती है और ड्रामा को और बढ़ा सकती है. हालांकि, शालिनी ने इस बारे में अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ नहीं कहा है.

बिग बॉस 18 

इस सीजन में, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर से उनके और करण वीर मेहरा के रिश्ते पर सवाल पूछा था. दरअसल, शिल्पा अक्सर करण के खिलाफ अपने फैसले ले रही थीं और हाल ही में उन्होंने करण को नॉमिनेट भी किया था, जिससे सभी चौंक गए थे. इस सीजन में पांच वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट भी आए थे. जिसमें कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति थे.

शो के कंटेस्टेंट्स

इसके अलावा घर में  विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, राजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चम दरंग, तजिंदर बग्गा,  सारा अरफीन खान, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर और करण वीर मेहरा भी मौजूद हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शालिनी पसी शो में कैसे फिट होती हैं और उनकी मौजूदगी शो के मौजूदा माहौल को कैसे प्रभावित करती है.