Anant-Radhika Pre Wedding: शाहरुख ने लगाया जय श्री राम का नारा, लोग बोले- लगता है पैसे मिले हैं
Anant-Radhika Pre Wedding: इस तीन दिवसीय फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. इसी में से एक वीडियो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की है जिसमें वह स्टेज पर अनंत और राधिका को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड राधिका अंबानी संग सात फेरे लेंगे. अभी इन दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं जिसमें आपको बॉलीवुड के कई सितारे दिखाई देंगे. सिर्फ बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड से भी लोग यहां पर महफिल की रौनक बढ़ाने आए हैं.
इस तीन दिवसीय फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. इसी में से एक वीडियो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की है जिसमें वह स्टेज पर अनंत और राधिका को शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं उन्होंने रिहाना की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की.
शाहरुख ने कहा जय श्री राम
वहीं स्टेज पर शाहरुख ने 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया. इसको सुनते ही कुछ नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा पैसा इन एक्टर्स से क्या नहीं करवा सकता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मुकेश अंबानी कुछ भी कर सकते हैं. वहीं एक ने लिखा लगता है अच्छा पैसा मिला है शाहरुख भाई. वहीं कुछ यूजर्स को एसआरके का ये अंदाज काफी अच्छा लगा. एक ने शाहरुख की तारीफ करते हुए बोला ये बहुत अच्छे इंसान है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा जय श्री राम शाहरुख भाई, वहीं बहुत लोगों ने किंग खान के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में किंग खान ने होस्ट किया. इस दौरान उनका पठानी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक्टर ने पूरा ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था जो कि उन पर काफी जच रहा है.
और पढ़ें
- Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के 'स्पेशल 51', BJP ने अपनी पहली ही लिस्ट में सपा-कांग्रेस को दिन में दिखाए तारे!
- Pakisatn New PM: शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का PM बनना लगभग तय, जानें कब तक का अपडेट
- Anant-Radhika Pre Wedding: 'झूमे जो तीनों खान', सलमान, शाहरुख और आमिर ने अपने डांस से लगाए प्री वेडिंग में लगाए चार चांद