menu-icon
India Daily

तापसी पन्नू का खुलासा, बड़ी फिल्मों में कम मिली फीस, बड़े हीरो थे वजह

Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने डंकी और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में पैसे के लिए काम नहीं किया. उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि बड़े सितारों के साथ काम करने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Taapsee Pannu
Courtesy: Pinterest

Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वह अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों तापसी पन्नू अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' जैसी फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिले. 

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान तापसी ने कहा कि बड़े फिल्मों में हीरो का यह तय करने में बड़ा हाथ होता है कि हिरोइन कौन होगी. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ हीरो ऐसा सोचते हैं कि उनसे बड़ा कोई न हो. तापसी आगे कहती हैं, 'कई लोग सोचते हैं कि मैंने जुड़वा या डंकी जैसी फिल्में पैसों के लिए की हैं, जबकि सच यह है कि मुझे अपनी फिल्में जैसे 'हसीन Dillruba' के लिए ज्यादा फीस मिली है.दूसरी फिल्मों में मुझे ज्यादा पैसे नहीं मिलते क्योंकि लोग यह सोचते हैं कि वे मुझे इस तरह की फिल्मों में लेने का एहसान कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वे already एक बड़ें हीरो हैं हमें और किसी की जरूरत नहीं'.

तापसी ने किया खुलासा

तापसी ने बड़े फिल्मों और उनके हीरो के बारे में बात करते हुए कहा, 'अब तो दर्शक भी जानते हैं कि ज्यादातर फिल्मों में हीरो ही तय करते हैं कि हिरोइन कौन होगी, जब तक कि कोई बहुत बड़ा और डायरेक्टर न हो, जिसका अपना खुदका फैन बेस न हो . ऐसे में निर्देशक खुद फैसला लेते हैं. लेकिन 75 प्रतिशत बार, हीरो का ही बड़ा हाथ होता है कि हिरोइन कौन होगी. अब, जाहिर है, हीरो ऐसी किसी को चुनना चाहता है जो ट्रेंड में होस या जो ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचे. वहीं, कुछ हीरो सुरक्षित होते हैं, जबकि कई सोचते हैं कि मुझे ऐसी हिरोइन लेनी चाहिए जो मुझसे ज्यादा ना चमके.

फिल्मी करियर

तापसी पन्नू का फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो अपनी शानदार और दमदार रोल के लिए जानी जाती हैं. वह पिंक, थप्पड़, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिट्ठू जैसे फिल्मों के लिए खूब पहचानी जाती हैं. हाल ही में उन्हें फिर आई हसीन Dillruba और खेल खेल में में देखा गया. उन्होंने गाजी अटैक, मुल्क, मनमर्जियां, बदला और मिशन मंगल जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की.