फिल्म के सेट पर आग बबूला हुए विक्रांत मैसी, रघु राम संग लड़ाई की वीडियो आई सामने

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. अभी हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टीवी होस्ट रघु राम संग लड़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Social Media
India Daily Live

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. इनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं, फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा, वो असल जिंदगी में भी काफी हंबल पर्सन हैं जो अपने किसी भी फैंस से काफी अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन अब विक्रांत मैसी को लेकर खबर आ रही है उसको सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि क्या है वो?

दरअसल, विक्रांत मैसी को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर की टीवी होस्ट रह चुके रघु राम के साथ फाइट हुई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही है उसमें एक्टर काफी गुस्से में दिख रहे हैं. विक्रांत अर्जुन नाम के एक आदमी से कहते हैं कि अगर वो यूं ऐसे ही बकवास करते रहेंगे तो वो वहां से चले जाएंगे. 

वीडियो वायरल

इसको सुनते ही रघुराम कहते हैं कि- 'ओह हमेशा तेरी नहीं चलने वाली है, अगर सुनना है तो सुनो वरना वापस चले जाओ, मुझे जो बोलना होगा बोलूंगा.' इसके बाद रघु राम अपने हाथ में पकड़ी बोतल को फेककर कहते हैं कि, 'तू समझता क्या है खुद को. आज मैं यहां हूं तभी तू है.' इसके बाद विक्रांत बोलते हैं कि, 'ये ऐसा ही पागल है.'

अब वीडियो के वायरल होते ही हर कोई कह रहा है कि ये शूट के पार्ट का हिस्सा हो सकता है क्योंकि इससे पहले एक्टर विजय राज का भी एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भी किसी शूट का पार्ट होगा. हालांकि, विक्रांत मैसी और रघु राम का इस पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की जल्द 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने वाली है. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.