OTT पर इस साल इन क्राइम थ्रिलर सीरीज ने मचाई धूम


Babli Rautela
2025/12/29 15:33:34 IST

द फैमिली मैन 3

    मनोज बाजपेयी की श्रीकांत तिवारी फिर से नेशनल सिक्योरिटी और फैमिली लाइफ के बीच जूझते नजर आते हैं. ह्यूमर, एक्शन और इमोशनल डेप्थ का परफेक्ट मिक्स इसे क्लासिक स्पाई थ्रिलर बनाता है.

Credit: Social Media

स्पेशल ऑप्स 2

    काय काय मेनन की लीड में इंटेलिजेंस ऑपरेशंस की ये सीरीज हाई-ऑक्टेन थ्रिल से भरपूर है. हर एपिसोड नई क्यूरियोसिटी जगाता है और नेशनल सिक्योरिटी की जटिलताओं को उजागर करता है.

Credit: Social Media

क्रिमिनल जस्टिस

    हर सीजन नया केस लाती ये सीरीज न्याय व्यवस्था की कमियों पर गहरा प्रहार करती है. पंकज त्रिपाठी और मजबूत स्क्रिप्ट इसे साइकोलॉजिकल थ्रिलर का बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं.

Credit: Social Media

अगर अभी तक नहीं देखीं तो तुरंत शुरू करें

    ये सभी सीरीज ओटीटी पर उपलब्ध हैं और क्राइम थ्रिलर प्रेमियों के लिए परफेक्ट हैं. सस्पेंस, ट्विस्ट और रियलिस्टिक स्टोरी से भरपूर ये शोज आपको स्क्रीन से हटने नहीं देंगे – वॉचलिस्ट में ऐड करें!

Credit: Social Media

पाताल लोक 2

    पाताल लोक के दूसरे सीजन में हथीराम चौधरी फिर से एक जटिल केस में उलझते हैं. भ्रष्टाचार, राजनीति और विद्रोह की थीम पर आधारित ये सीरीज अपने रियलिस्टिक अंदाज और शानदार परफॉर्मेंस से 2025 की टॉप थ्रिलर बनी हुई है.

Credit: Social Media

मंडला मर्डर्स

    एक छोटे शहर में रिचुअलिस्टिक किलिंग्स की जांच करती ये सीरीज क्राइम को मिथोलॉजी से जोड़ती है. वाणी कपूर की लीड रोल में दमदार एक्टिंग और नॉन-लिनियर स्टोरीटेलिंग इसे अनोखा बनाती है, जो दर्शकों को अंत तक चिपकाए रखती है.

Credit: Social Media

खाकी: द बंगाल चैप्टर: पॉलिटिकल क्राइम की जंग

    नीरज पांडे की ये सीरीज बंगाल की क्राइम-पॉलिटिक्स नेक्सस को बखूबी दिखाती है. हाई-स्टेक्स एक्शन, ट्विस्ट और मजबूत कैरेक्टर्स के साथ ये थ्रिलर दर्शकों को रोमांचित कर रही है.

Credit: Social Media

दिल्ली क्राइम 3

    शेफाली शाह की अगुवाई में ये सीरीज ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है. इमोशनली इंटेंस और ग्राउंडेड इन्वेस्टिगेशन इसे क्राइम प्रोसीजरल का बेस्ट उदाहरण बनाती है.

Credit: Social Media
More Stories