menu-icon
India Daily

Black Warrant Trailer: ब्लैक वारंट का ट्रेलर हुआ आउट, खौफनाक जेलर बनने पहुंचा सुनील कुमार

ब्लैक वारंट का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है. 10 जनवरी को रिलीज होने वाली इस सीरीज ने आज अपने दमदार ट्रेलर से ही दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. फिल्म में सुनील गुप्ता के अलावा अनुराग ठाकुर भी हैं जो सबकी लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Black Warrant Trailer
Courtesy: Social Media

Black Warrant Trailer: 2025 की शुरुआत नेटफ्लिक्स इंडिया के पहले बड़े प्रोजेक्ट 'ब्लैक वारंट' के ट्रेलर लॉन्च के साथ हो रही है. यह एक दमदार जेल ड्रामा है, जो भारत की सबसे कुख्यात जेल, तिहाड़, के अनदेखे पहलुओं को उजागर करता है. 10 जनवरी को रिलीज होने वाली इस सीरीज ने आज अपने दमदार ट्रेलर से ही दर्शकों को उत्साहित कर दिया है.

'ब्लैक वारंट' एक नई दुनिया की कहानी है, जहां सत्ता, राजनीति की लड़ाई एक नए जेलर, सुनील गुप्ता, के नजरिए से दिखाई गई है. सुनील अनजाने में तिहाड़ जेल के क्रूर और पेचीदा सिस्टम में फंस जाते हैं. उनके दो भरोसेमंद साथी उनके साथ मिलकर कैदियों, अधिकारियों और जेल के भीतर की राजनीति का सामना करते हैं.

शानदार कलाकारों की टीम

यह सीरीज बेहतरीन एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस का वादा करती है. अगर इस शानदार सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर, सिद्धांत गुप्ता, और राजश्री देशपांडे, तोता रॉय चौधरी और राजेंद्र गुप्ता भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस शो को जहान कपूर ने डायरेक्ट किया है और इसे शो रनर के रूप में विक्रमादित्य मोटवाने और सत्यांशु सिंह का साथ मिला है.

अनुराग ठाकुर ने चुराई लाइमलाइट

फिल्म में सुनील गुप्ता के अलावा एक और किरदार है जो सबकी लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहा है. वह और कोई नहीं बल्कि अनुराग ठाकुर हैं. अनुराग ठाकुर ने इस सीरीज में अहम किरदार निभाया है. वह एक सख्त और मेहनती पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उनके अभिनय की छाप दर्शकों पर बहुत गहरी पड़ रही है क्योंकि वे अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं. उनकी मेहनत और लगन साफ तौर पर स्क्रीन पर दिखती है जो कहानी को और भी प्रभावशाली बना रही है. 

ब्लैक वॉरंट वेब सीरीज में अनुराग ठाकुर का किरदार एक मजबूत पुलिस अफसर का है जो अपराध और कई दूसरे सामाजिक मुद्दों के खिलाफ संघर्ष करता है. अगर आसान शब्दों में बताएं तो अनुराग ठाकुर का किरदार शो के टोन और थ्रिल को बढ़ाता है और उनका अभिनय शो की कहानी में गहरी दिलचस्पी पैदा करता है.

अनुराग ठाकुर के बारे में

ठाकुर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह थिएटर बैकग्राउंड से हैं और बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. वह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पिता एक टीचर और मां हाउसवाइफ है. तीन भाई बहनों में सबसे छोटे अनुराग बचपन में एक्टर्स की खूब मिमिक्री करते थे. राजू श्रीवास्तव के फैन थे और स्टैंड अप कॉमेडियन बनना चाहते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई 10वीं तक पूर्णिया से ही रहकर की, वहीं 11वीं और 12वीं की पढ़ाई झारखंड के जमशेदपुर से पूरी की मैथ्स और इंग्लिश के सब्जेक्ट में उनकी दिलचस्पी थी.

अपनी आगे की पढ़ाई के दौरान अनुराग की मुलाकात उनके पिता के एक दोस्त से हुई जो JNU में प्रोफेसर थे. प्रोफेसर ने उनसे एक दिलचस्प सवाल पूछा कि अगर कल दुनिया खत्म हो रही है तो ऐसी कौन सी चीज है जिसे ना करने पर उन्हें पछतावा होगा तब उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाना चाहिए. जिसके बाद वह दिल्ली चले आए और शितिज थिएटर जॉइन कर लिया.