menu-icon
India Daily

पिता बनने के बाद किस चीज से डर रहे हैं विक्की कौशल? उड़ी एक्टर को सता रहा है इस चीज का डर

पिता बनने के बाद विक्की कौशल की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. एक्टर ने खुलासा किया कि बेटे विहान के जन्म के बाद उन्हें पहली बार अपना फोन खोने का डर लगने लगा है, क्योंकि उसमें उनके बच्चे की अनगिनत तस्वीरें और वीडियो हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
पिता बनने के बाद किस चीज से डर रहे हैं विक्की कौशल? उड़ी एक्टर को सता रहा है इस चीज का डर
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना कैफ नवंबर 2025 में माता पिता बने थे. उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. 7 जनवरी को कपल ने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक किया, जो है विहान कौशल. इसके बाद से ही विक्की लगातार अपने पिता बनने के अनुभव को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं.

हाल ही में जस्ट टू फिल्मी को दिए गए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने पिता बनने के एहसास को शब्दों में बयां किया. उन्होंने कहा कि वह अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि पिता होने का असली मतलब क्या है. विक्की के मुताबिक यह एक ऐसा अनुभव है जिसे पूरी तरह शब्दों में नहीं बांधा जा सकता. उन्होंने इसे जादुई और आशीर्वाद से भरा बताया.

पिता बनने के बाद किस चीज से डर रहे हैं विक्की?

विक्की ने बताया कि पिता बनने के बाद कई तरह की भावनाएं एक साथ आती हैं. कभी बेचैनी महसूस होती है तो कभी यह एहसास होता है कि अब उन्हें उदाहरण बनकर नेतृत्व करना होगा. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि उन्हें अपने कामों और फैसलों पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है, वहीं कुछ पल ऐसे भी आते हैं जब उन्हें लगता है कि वह जैसे हैं वैसे ही ठीक हैं.

पहली बार फोन खोने का डर

इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने एक बेहद दिल छू लेने वाली बात कही. उन्होंने बताया कि बेटे विहान के जन्म के बाद उन्हें पहली बार अपना फोन खोने का डर लगने लगा है. विक्की ने कहा कि पहले उन्हें फोन खोने की कोई चिंता नहीं होती थी, लेकिन अब उनके फोन में अपने बच्चे की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो हैं. इसी वजह से वह बार बार सोचते हैं कि कहीं फोन खो न जाए.

विक्की के मुताबिक पिता बनने के बाद समय की अहमियत और भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अब हर पल की कीमत समझ में आती है. उनका केंद्र पूरी तरह बदल गया है और अब हर चीज के बीच कोई न कोई चीज उन्हें अपने बच्चे की ओर खींच लेती है. उन्होंने माना कि अपने बच्चे के साथ बिताया गया समय उनके लिए सबसे कीमती बन गया है.