फिनाले से पहले लीक हो गई बिग बॉस 19 के विनर की लिस्ट! जानें कौन होंगे टॉप 3 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले एक्स पर एक लीक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें विनर और रनर अप के नाम बताए गए हैं. दावा है कि गौरव खन्ना जीतेंगे, लेकिन शो की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं है.
बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो के ग्रैंड फिनाले में सिर्फ तीन दिन बचे हैं, और फैंस के बीच उत्साह अपने चरम पर है. हर कोई यह जानने को बेताब है कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि बिग बॉस 19 का विनर, फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप पहले ही तय हो चुके हैं.
वायरल हुए ट्वीट में एक X यूज़र ने लिखा है कि फिनाले के लिए जो नतीजे घोषित किए जाएंगे, वे पहले से तय हैं. पोस्ट के मुताबिक विनर होंगे गौरव खन्ना, फर्स्ट रनर अप होंगी फरहाना भट्ट, सेकंड रनर अप होंगे प्रणित मोरे. इन दावों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. हालांकि शो या चैनल की ओर से अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. यानी यह दावा सिर्फ एक भविष्यवाणी या अनुमान ही हो सकता है.
टॉप 5 में कौन कौन है?
इस समय बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट हैं
- गौरव खन्ना
- फरहाना भट्ट
- तान्या मित्तल
- प्रणित मोरे
- अमाल मलिक
इनमें गौरव खन्ना शुरुआत से ही फैंस के पसंदीदा रहे हैं. शांत स्वभाव, रणनीतिक गेम और कम विवादों में रहने की वजह से उनका फैनबेस लगातार मजबूत हुआ है. होस्ट सलमान खान ने भी हाल ही में उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि GK ने अपना कॉन्पोजर नहीं खोया और कभी नेगेटिव नहीं हुए. इससे फैंस का भरोसा और बढ़ गया है कि वे ट्रॉफी जीत सकते हैं.
फिनाले से पहले फैन प्रेडिक्शन
बीते कुछ सालों से बिग बॉस के फिनाले से पहले ऐसी फैन प्रेडिक्शन लिस्ट्स अक्सर वायरल होती रही हैं. कुछ बार सही होती हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ अटकलें साबित होती हैं. इसके बावजूद फैंस के बीच उत्सुकता इतनी ज्यादा होती है कि ऐसी किसी भी पोस्ट पर भारी एंगेजमेंट देखने को मिलती है. BB19 की यह लीक लिस्ट भी तेजी से वायरल इसलिए हो गई क्योंकि इसमें वही नाम शामिल हैं जो लंबे समय से फैन फेवरेट रहे हैं.
पिछले वीकेंड का वार एपिसोड बेहद ड्रामेटिक रहा. टिकट टू फिनाले के दौरान गौरव ने अपनी जगह पक्की कर ली थी. सबसे बड़ा झटका तब लगा जब अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर हमला करने की वजह से सीधे एलिमिनेट कर दिया गया. यह फैसले ने शो की दिशा ही बदल दी.