Bigg Boss 19: 'तारक मेहता' छोड़ सलमान खान के शो में जाने के लिए तैयार ये हसीना? बिग बॉस में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का!
'बिग बॉस 19' में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शो की अवधि 3 महीने की बजाय 5.5 महीने तक हो सकती है. मुनमुन दत्ता का नाम संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. उनकी बोल्ड और बेबाक पर्सनैलिटी को बिग बॉस के हाई-वोल्टेज ड्रामे के लिए परफेक्ट माना जा रहा है.

Bigg Boss 19: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीता जी' यानी मुनमुन दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि मुनमुन को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया है, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे. यह पहली बार नहीं है जब उनका नाम इस रियलिटी शो से जोड़ा गया है. पहले भी कई बार मुनमुन को बिग बॉस के लिए ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे ठुकरा दिया. अब सवाल यह है कि क्या 2025 में मुनमुन आखिरकार बिग बॉस के घर में नजर आएंगी?
'तारक मेहता' छोड़ सलमान खान के शो में जाने के लिए तैयार 'बबीता जी'?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 19' में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शो की अवधि 3 महीने की बजाय 5.5 महीने तक हो सकती है. मुनमुन दत्ता का नाम संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. उनकी बोल्ड और बेबाक पर्सनैलिटी को बिग बॉस के हाई-वोल्टेज ड्रामे के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. हालांकि न तो मुनमुन ने और न ही शो के मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है.
जेठालाल के साथ केमिस्ट्री दर्शकों को आती है पसंद
मुनमुन दत्ता को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार से घर-घर में पहचान मिली है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री खासकर जेठालाल के साथ दर्शकों को खूब पसंद आती है. लेकिन क्या मुनमुन अब इस शो को अलविदा कहकर बिग बॉस में नया जलवा बिखेरेंगी? सोशल मीडिया पर फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है. कुछ का मानना है कि मुनमुन की मौजूदगी बिग बॉस को और रोमांचक बना सकती है, वहीं कुछ फैंस नहीं चाहते कि वो 'तारक मेहता' छोड़ें.
'बिग बॉस 15' में बतौर चैलेंजर नजर आई थी एक्ट्रेस
पिछले सीजन्स में मुनमुन 'बिग बॉस 15' में बतौर चैलेंजर नजर आ चुकी हैं, लेकिन फुल-टाइम कंटेस्टेंट के तौर पर उनकी एंट्री अभी तक नहीं हुई. उनकी सोशल मीडिया प्रजेंस और बेबाक अंदाज को देखते हुए माना जा रहा है कि वो शो में तहलका मचा सकती हैं. फिलहाल, फैंस को इंतजार है कि क्या मुनमुन इस बार ऑफर स्वीकार करेंगी या फिर 'बबीता जी' के रूप में गोकुलधाम सोसाइटी में ही अपनी छाप छोड़ती रहेंगी.
Also Read
- Dhanashree Verma IPL 2025: Ex हसबैंड युजवेंद्र चहल की टीम हारी तो धनश्री वर्मा ने मनाया जश्न! विराट कोहली की टीम को दी बधाई
- Thug Life Advance Booking: कमल हासन की 'ठग लाइफ' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, कर ली करोड़ों की कमाई
- Preity Zinta Reaction: पंजाब किंग्स की हार के बाद कैसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन? हंसी में छुपाती दिखीं आंसू, वायरल वीडियो