Bigg Boss 19: 'कपड़े पहनकर बात करना...', नेहल चुडासमा के कपड़ों पर मालती चाहर ने किया भद्दा कमेंट, 'बिग बॉस 19' में हुआ बड़ा बवाल
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर हर रोज नई आग उगल रहा है. इस बार घर की कप्तान नेहल चुडासमा और वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर के बीच एक छोटी-सी बात पर भयंकर झगड़ा हो गया. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मालती ने नेहल के कपड़ों पर तीखा तंज कस दिया.
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर हर रोज नई आग उगल रहा है. इस बार घर की कप्तान नेहल चुडासमा और वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर के बीच एक छोटी-सी बात पर भयंकर झगड़ा हो गया. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मालती ने नेहल के कपड़ों पर तीखा तंज कसते हुए कहा, 'अगली बार कपड़े पहनकर मुझसे बात करना', इस बयान ने न सिर्फ घरवालों को चौंका दिया, बल्कि नेहल की टीम ने भी इसे बर्दाश्त नहीं किया और इंस्टाग्राम पर मालती को कड़ी फटकार लगाई.
कहानी की शुरुआत घर में बन रहे हलवे से हुई. नेहल, जो घर की कप्तान हैं, ने फैसला लिया कि कुनिका सदानंद हलवा बनाएंगी और किसी को इसमें दखल नहीं देना. लेकिन मालती ने तंज कसते हुए कहा, 'गंदा हलवा बनेगा' बात यहीं खत्म न हुई. नेहल ने गुस्से में मालती को ललकारा, 'लोग कहीं से भी उठ आते हैं और दूसरों से पूछते हैं कि तुमने जिंदगी में क्या किया है? पहले खुद बताओ, तुमने क्या हासिल किया?' यह तीर मालती के पुराने झगड़ों से जुड़ा था, जहां उन्होंने फरहाना भट्ट से भी यही सवाल किया था.
नेहल और फरहाना की दोस्ती को देखते हुए यह बात और गर्म हो गई. इसके जवाब में मालती ने नेहल के स्ट्रैपलेस वन-पीस पर निशाना साधा. नेहल उस समय एक स्टाइलिश आउटफिट में थीं, जो उनकी कॉन्फिडेंस को दिखा रही थी. मालती का यह कमेंट सुनते ही घर में सन्नाटा छा गया. कुनिका सदानंद ने चिल्लाकर कहा, 'तुम्हें क्या हो गया? यह क्या बकवास है?' बाकी कंटेस्टेंट्स जैसे बसीर अली भी बीच में कूद पड़े, लेकिन झगड़ा ने रुकने का नाम नही लिया. वीडियो में नेहल गुस्से से लाल हो जाती हैं, जबकि मालती अपनी बात पर अड़ी रहती हैं.
नेहल चुडासमा के कपड़ों पर मालती चाहर ने किया भद्दा कमेंट
इस घटना के बाद नेहल की टीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट शेयर किया. इसमें लिखा था, 'राष्ट्रीय टीवी पर किसी ने 'कपड़े पहनकर बात करो' जैसा कमेंट कर दिया. यह कोई साधारण बात नहीं, बल्कि असुरक्षा, सस्ती मानसिकता और क्लास की कमी का प्रतीक है. जब कोई किसी की पर्सनैलिटी, आभा या उपलब्धियों से मुकाबला न कर सके, तो कपड़ों पर तंज कसता है. नेहल इस सीजन की सबसे बेहतरीन ड्रेस्ड कंटेस्टेंट हैं- एलिगेंट, कॉन्फिडेंट और अपनी पहचान पर गर्व करने वाली. उन्हें कभी किसी की तारीफ की जरूरत नहीं पड़ी, खासकर उन लोगों की जो शो में सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं.'
'किसी महिला की जर्नी को नीचा नहीं दिखा सकते'
टीम ने आगे कहा, 'तुम किसी महिला की जर्नी को नीचा नहीं दिखा सकते. नेहल ने स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं और मिसाल कायम की है. असली कॉन्फिडेंस कपड़ों से नहीं, बल्कि आलोचना का सामना करने से आता है.' यह पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने नेहल का समर्थन शुरू कर दिया.
और पढ़ें
- Rakhi Sawant News: राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने आपसी सहमति से सुलझाया विवाद, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR
- Pankaj Dheer Funeral: आखिरी सफर पर निकले पंकज धीर, पिता के अंतिम सफर पर फूट-फूटकर रोए बेटे निकितन, सलमान-हेमा मालिनी समेत ये सितारे पहुंचे
- Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग के फैंस ने आरोपियों को ले जा रहे काफिले पर बोला हमला, वीडियो में देखें पूरा हंगामा