Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर? ग्रैंड फिनाले से पहले ही लीक हुआ नाम! ट्वीट वायरल

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले बस कुछ दिनों दूर है और एंटरटेनमेंट का लेवल आसमान छू रहा है. लेकिन फिनाले से पहले ही एक वायरल ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. ट्वीट में दावा किया गया है कि गौरव खन्ना ही शो के विजेता होंगे, जबकि फराहना भट्ट फर्स्ट रनर-अप और प्रणित मोरे सेकंड रनर-अप रहेंगे.

x
Antima Pal

मुंबई: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले बस कुछ दिनों दूर है और एंटरटेनमेंट का लेवल आसमान छू रहा है. लेकिन फिनाले से पहले ही एक वायरल ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. ट्वीट में दावा किया गया है कि गौरव खन्ना ही शो के विजेता होंगे, जबकि फराहना भट्ट फर्स्ट रनर-अप और प्रणित मोरे सेकंड रनर-अप रहेंगे.

फैंस दो गुटों में बंट गए- कोई खुशी से झूम रहा है, तो कोई शो को 'स्क्रिप्टेड' बता रहा है. हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड ने सबको चौंका दिया. टिकट टू फिनाले टास्क में अश्नूर कौर ने तान्या मित्तल पर हाथ उठा दिया, जिसके चलते उन्हें डबल इविक्शन में घर से बाहर कर दिया गया. वहीं दर्शकों के वोट्स से शहबाज बदेशा भी बेघर हो गए.

सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई और एपिसोड ड्रामा व इमोशंस से लबालब रहा. अश्नूर के फैंस ने इसे अन्याय बताया, जबकि शहबाज ने अपना सफर यादगार करार दिया. अब टॉप 6 फाइनलिस्ट्स हैं: गौरव खन्ना, मालती चहर, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट. गौरव ने टिकट टू फिनाले टास्क जीतकर पहला स्पॉट पक्का किया, जिसकी सलमान ने भी तारीफ की. 

गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर?

उन्होंने कहा- 'गौरव की स्ट्रैटेजी रिस्की है, लेकिन उन्होंने कभी कूलनेस नहीं खोई.' लेकिन वायरल ट्वीट ने आग में तेल डाल दिया. एक यूजर ने लिखा- 'बिग बॉस 19 की स्क्रिप्ट लीक हो गई? विजेता पहले से तय हैं?' दूसरे ने कहा- 'शर्म आनी चाहिए मेकर्स को, वोटिंग का क्या मतलब?'

7 दिसंबर 2025 को होगा फिनाले

कुछ रिपोर्ट्स में तान्या तो किसी में फरहाना भट्ट को भी विजेता बताया गया, लेकिन वो फेक निकली – पुरानी तस्वीर को एडिट करके बनाई गई. 7 दिसंबर 2025 को होने वाले फिनाले में 40 लाख का प्राइज और ट्रॉफी दांव पर है. गौरव का बैलेंस्ड गेम, अमाल का टैलेंट, फरहाना का फाइटिंग स्पिरिट – सब मुकाबले को कड़ा बना रहे हैं. चैनल ने लीक हुए विनर वाले ट्वीट को फेक बताया है, लेकिन सस्पेंस बरकरार है. क्या गौरव ही ट्रॉफी जीतेंगे या ये सिर्फ अफवाह है?