Bigg Boss बना रहा है लोगों को बेवकूफ? नॉमिनेशन टास्क पर एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने उठाए सवाल, खोल दी मेकर्स की पोल-पट्टी!
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क और घर के अंदर झगड़े चर्चा में हैं. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान ने सोशल मीडिया पर शो के फिक्स नॉमिनेशन को लेकर तंज कसा और कहा कि शो ने अपना आकर्षण खो दिया है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अभी चल रहा है और शो के कई एक्स कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा कर रहे हैं. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान ने इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क पर ट्वीट किया और शो की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. हिना ने लिखा, 'अगर फिक्स नॉमिनेशन्स का कोई चेहरा होता तो सबसे पहले किसको भेजा बॉक्स खोलने से सब कुछ तय हो जाता है और हां, बॉक्स नंबर चुनने के बाद क्या पीछे से तस्वीरें बदल रही थीं.. हमें क्या पता.'
उन्होंने आगे कहा, 'जनता जान न चाहती है दुख की बात है कि इस शो ने अपना आकर्षण खो दिया है. शुभ्रात्रि.' इस ट्वीट से यह साफ हो गया कि हिना के अनुसार शो की नॉमिनेशन प्रक्रिया अब उतनी पारदर्शी और रोमांचक नहीं रही.
इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क
इस हफ्ते कंटेस्टेंट को एक्टिविटी एरिया में जाकर लॉकर से एक तस्वीर निकालनी थी. यह तस्वीर किसी एक घरवाले की थी. इसके बाद कंटेस्टेंट को तय करना था कि वे उस व्यक्ति को नॉमिनेट करना चाहते हैं या उसे सुरक्षा देंगे.
इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल कंटेस्टेंट हैं:
- नेहल चुडासमा
- प्रणित मोरे
- बसीर अली
- गौरव खन्ना
पिछले वीकेंड का वार दिवाली के कारण हुआ नहीं था, इसलिए इस हफ्ते देखना होगा कि कौन घर से बेघर होगा.
तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच झगड़ा
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो से पता चलता है कि तान्या और नीलम के बीच झगड़ा होने वाला है. दोनों शो की शुरुआत से ही अच्छी दोस्त मानी जाती थीं. प्रोमो में देखा गया कि नीलम कहती हैं कि उन्हें दोमुँहे लोगों से दोस्ती रखना पसंद नहीं है. तान्या जवाब देती हैं कि चलो दोस्ती खत्म कर देते हैं. बाद में नीलम फरहाना भट्ट से बात करने के लिए तान्या पर चिल्लाती हैं और अन्य कंटेस्टेंट भी तान्या को डांटते हुए दिखाई देते हैं. इस हफ्ते के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस झगड़े का नॉमिनेशन और घर की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.
हिना खान के ट्वीट से यह साफ हो गया कि शो के कुछ एक्स कंटेस्टेंट को लगता है कि बिग बॉस अब उतना रोमांचक नहीं रहा. उन्होंने फिक्स नॉमिनेशन और टास्क की पारदर्शिता पर सवाल उठाए.
और पढ़ें
- 'बच्ची को 5 मिनट तक थप्पड़ मारो और वीडियो भेजो', रिफंड के लिए चीन के खिलौना ऐप ने रख दी अजीब शर्त
- Bishan Singh Bedi: स्पिन के जादूगर और 1560 विकेट, बिशन सिंह बेदी की जयंती पर जानें उनके कुछ खास रिकॉर्ड
- 26 की उम्र में खोई वर्जिनिटी... जान्हवी कपूर के परिवार से इस शख्स को किया डेट... फिल्म मेकर के खुलासे ने उड़ाए सबके होश