IND Vs SA

सलमान के शो के एक्स-डायरेक्टर को डेट कर रही हैं फरहाना भट्ट? क्यों सेव किया था नंबर बिग बॉस नाम से

बिग बॉस 19 की रनर अप फरहाना भट्ट ने अपने नाम को एंडेमोल के एक्स क्रिएटिव डायरेक्टर भास्कर भट्ट से जोड़ने वाली अफवाहों पर पहली बार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह सब बकवास है और वह उनसे शो से पहले सिर्फ दो बार मिली थीं.

Social Media
Babli Rautela

बिग बॉस 19 का सफर खत्म हो चुका है और इस सीजन ने फैंस को रोमांचक मुकाबले से भरा फिनाले दिया. गौरव खन्ना विजेता बने, जबकि फरहाना भट्ट रनर अप रही. फिनाले के तुरंत बाद फरहाना के नाम को लेकर एक नई चर्चा शुरू हुई कि क्या उनका रिश्ता एंडेमोल के एक्स क्रिएटिव डायरेक्टर भास्कर भट्ट से है. अब घर से बाहर आने के बाद फरहाना ने इस विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है और अफवाहों को पूरी तरह नकार दिया है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फरहाना ने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि लोग ऐसी बातें कैसे सोच लेते हैं. उन्होंने कहा बिल्कुल नहीं वह बहुत प्यारे दोस्त हैं. और सच में मैं शो से पहले उनसे सिर्फ एक या दो बार मिली हूं. फरहाना ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फैली बातें पूरी तरह बकवास हैं और वह पहली बार इन आरोपों के बारे में सुन रही हैं. उनके मुताबिक भास्कर और उनके बीच किसी तरह का व्यक्तिगत रिश्ता नहीं है.

डेटिंग रूमर्स पर फरहाना भट्ट का रिएक्शन

फरहाना ने बताया कि वह भास्कर को इतनी भी नहीं जानती थीं कि उनका नाम फोन में सेव रख सकें. उन्होंने बताया कि दो साल पहले भास्कर ने उन्हें शो के लिए कॉल किया था लेकिन वह उस समय किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थीं.

फरहाना ने कहा मैंने उनका नंबर बिग बॉस नाम से सेव किया था क्योंकि मुझे उनका नाम तक पता नहीं था. इस साल जब प्रोड्यूसर्स की ओर से फिर कॉल आया तो मैंने इंटरव्यू दिए और अपने दम पर शो में चुन ली गई.

कैसे शुरू हुईं रिलेशन की अफवाहें?

अफवाहों की शुरुआत एक Reddit पोस्ट से हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि फरहाना का शो की प्रोडक्शन टीम से करीबी रिश्ता है. पोस्टर ने पुराने इंटरव्यू क्लिप्स थंबनेल और सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए और कहा कि एंडेमोल शाइन इंडिया ने फरहाना को प्रमोट किया. कुछ यूजर्स ने यहां तक आरोप लगाया कि फरहाना की पीआर टीम उन्हें घर के बाहर की जानकारी भेज रही थी ताकि उनके वोटों पर असर पड़े. इन दावों को आधार बनाकर फैंस ने सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया कि वोटिंग पैटर्न में बायस हो सकता है.

इन आरोपों पर फरहाना ने कहा कि यह बात सुनकर उन्हें हैरानी हुई कि लोग कितनी आसानी से किसी पर शक करने लगते हैं. उन्होंने कहा मुझे यह आपसे पता चल रहा है और विश्वास करना मुश्किल है कि लोग इतना भी सोच सकते हैं. फरहाना ने कहा कि इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है और उन्हें अपनी मेहनत और फैंस के सपोर्ट पर भरोसा है.