कौन हैं बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल? हर फोटो से मचाती हैं तहलका
शहबाज जो खुद सिंगर, मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं, बिग बॉस 19 में शहबाज का गेम भी मजेदार चल रहा है. अमाल मलिक से बॉन्डिंग, तान्या मित्तल से बहस, लेकिन गर्लफ्रेंड का जिक्र सबसे हाइलाइट हो रहा है.
'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों रोमांस और इमोशंस की भरमार से भरा पड़ा है. वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा ने लाइव फीड के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल का नाम लिया और बताया कि वे उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. यह कन्फेशन फैंस के दिलों में बस गया और अब सोशल मीडिया पर कशिश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
शहबाज की बहन शहनाज गिल के फैंस भी इस कपल को सपोर्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं कशिश अग्रवाल, जिनकी एक-एक फोटो तहलका मचा रही है? कशिश अग्रवाल एक उभरती हुई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर अपनी सादगी और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं.
कौन हैं शहबाज बदेशा की गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल?
उनके अकाउंट @kashish_aggarwaal पर करीब 7,000 फॉलोअर्स हैं. बायो में 'हर हर महादेव' लिखा है, जो उनकी भगवान शिव भक्ति को दर्शाता है, साथ ही 'प्राउड वेजिटेरियन' का टैग भी है. कशिश ज्यादातर फैशन, ट्रैवल और डेली लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं. उनकी फोटोज में पंजाबी वाइब्स साफ झलकती हैं – कभी ट्रेडिशनल सूट में मुस्कुरातीं, तो कभी कैजुअल जींस-टॉप में कूल पोज.
फैंस कहते हैं उनकी स्माइल इतनी क्यूट है कि देखते ही दिल जीत लेती है. शहबाज और कशिश का रिश्ता काफी मजबूत लगता है. बिग बॉस हाउस में एंट्री से पहले कशिश ने इंस्टाग्राम पर शहबाज के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा 'बिग बॉस हाउस चेंज करता है लोगों को – लेकिन तुम वही रहोगे, अपनी असली वाली अमेजिंग सेल्फ. दुनिया तुम्हारी रियलनेस के दीवाने हो जाएंगी. पहले से मिस कर रही हूं! ट्रॉफी जीत लो.'
यह पोस्ट इतना इमोशनल था कि फैंस ने हार्ट इमोजी से भर दिया. शहबाज ने लाइव फीड में बताया, 'कई लोगों ने कहा था नाम मत लो, कशिश ने भी कहा था मत बताना. लेकिन आज बारिश हो रही ह और वो कहती थीं – बारिश का मतलब है मैं तुम्हें मिस कर रही हूं. आज बहुत मिस कर रहा हूं.' यह सुनकर घरवाले भी इमोशनल हो गए. फिर भी कशिश ने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया.