Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुई राजनेता की एंट्री, सलमान खान के शो के लिए छोड़ी राजनीति?
Bigg Boss 19: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कुणिका सदानंद ने बिग बॉस 19 में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया है. शो में आते ही उन्होंने राजनीति छोड़ने की असली वजह बताई और खुद को 'खराब राजनेता' कहा. 35 साल के करियर के बाद कुणिका ने इस शो को अपनी बकेट लिस्ट का हिस्सा बताया और कहा कि यह सफर उन्हें आध्यात्मिक रूप से मज़बूत बनाएगा.
Bigg Boss 19: दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता रह चुकीं कुणिका सदानंद ने बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ़ लव, मोहरा, दाग: द फायर, पेज 3 जैसी चर्चित फिल्मों और टेलीविजन में तीन दशक से अधिक लंबा करियर निभाने वाली कुणिका इस शो में एक नए सफर की शुरुआत कर रही हैं.
शो की शुरुआत में जब उनसे पूछा गया कि क्या राजनीति से जुड़े उनके अनुभव इस सीज़न के नए थीम 'घावलों की सरकार' में उनके काम आएंगे, तो कुणिका ने साफ कहा कि वह राजनीति में सफल नहीं रहीं. उन्होंने कहा, 'मैं एक बहुत ही खराब राजनेता हूं, इसलिए मुझे राजनीति छोड़नी पड़ी. मुझे नहीं पता कि मैं अपनी राजनीतिक समझ का कितना अच्छा इस्तेमाल कर पाऊंगी. मैंने राजनीति इसलिए छोड़ी क्योंकि मैं राजनेता नहीं बन सकती थी. मुझे दूसरों की राय की परवाह नहीं है, और इतने सालों से यही स्थिति रही है, लेकिन मैं लोगों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करूंगी. हालांकि, घर में लोकतंत्र होना जरूरी है.'
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने की वजह
कुणिका ने खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस 19 में आने का फैसला क्यों लिया. उनके मुताबिक, यह उनकी बकेट लिस्ट में शामिल एक खास पड़ाव था. उन्होंने कहा कि शो में रहकर उन्हें खुद को परखने और कठिन परिस्थितियों में अपनी सहनशक्ति समझने का मौका मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आध्यात्मिक रूप से विकसित हो जाऊंगी क्योंकि मुझे घर के रोजमर्रा के कामों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. मेरे पास अंदर झांकने के लिए ज़्यादा समय होगा. मुझे यह भी पता चलेगा कि मुश्किल हालात में मैं नए लोगों के साथ कैसे घुल-मिल पाती हूं. जब मई में मुझे इस शो का प्रस्ताव मिला, तो मेरे बच्चों ने कहा कि मैंने अभिनय से अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी इकट्ठी की है. उन्होंने देखा था कि कैसे यूरोप जैसे दूरदराज के इलाकों में लोग मुझे पहचानते हैं, मुझे कितना सम्मान मिलता है. इसलिए, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं इस शो के लिए हामी नहीं भरूंगी, तो मैं इस मौके को गंवा दूंगी.'
कुणिका का 35 साल का अनुभव
कुणिका ने टेलीविज़न और सिनेमा की दुनिया में 35 सालों से अधिक समय बिताया है. उन्होंने हमेशा अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक राय से लोगों का ध्यान खींचा. अब बिग बॉस हाउस में उनके व्यक्तित्व का नया पहलू सामने आएगा. दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका बेबाक अंदाज़ और अनुभव इस सीज़न में उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है.
और पढ़ें
- चीन में बढ़ रहा है फेक ऑफिस का ट्रेंड, बेरोजगार लोगों से इस प्लान के जरिए हो रही ठगी!
- Rambhadracharya Premanand Controversy: रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज पर दिया ऐसा बयान की संत समाज में मची हलचल! जानें क्या है पूरा मामला
- Sanju Samson Century: वीडियो में देखें में संजू सैमसन का कमाल, 42 गेंदों में शतक के बाद एशिया कप से पहले ओपनिंग स्लॉट पर जंग