Bigg Boss 19: शादी के 9 साल बाद भी क्यों नहीं हुए गौरव खन्ना के बच्चे? BB के कंटेस्टेंट ने जताई पिता बनने की इच्छा
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 रिलीज के पहले दिन से सुर्खियों में बना हुआ है. घर के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स में से एक गौरव खन्ना हैं, जिन्होंने अनुपमा में अनुज के किरदार से सबका दिल जीत लिया है.अब बिग बॉस के घर में एक्टर ने खुलासा किया कि वह बच्चें चाहते हैं लेकिन उनकी पत्नी नहीं चाहतीं.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है. घर के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स में से एक गौरव खन्ना हैं, जिन्होंने अनुपमा में अनुज के किरदार से सबका दिल जीत लिया है. हाल ही में, बिग बॉस 19 के घर में मृदुल तिवारी से बात करते हुए, गौरव ने खुलासा किया कि वह बच्चे चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी नहीं चाहतीं. जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं.
जब मृदुल और गौरव गार्डन एरिया में बैठे होते हैं, तो मृदुल, गौरव से पूछते हैं कि उनकी शादी को कितने साल हो गए हैं, जिस पर अनुपमा एक्टर जवाब देते हैं, '9 साल हो जाएंगे नवंबर में.' जब मृदुल उनसे पूछते हैं कि, 'पापा बन गए आप?' तो गौरव बताते हैं, 'नहीं यार मेरी बीवी को चाहिए नहीं.' एक्टर आगे कहते हैं, 'मुझे चाहिए, पर अब लव मैरिज है तो जो वो बोलेगी करना पड़ेगा. प्यार किया तो निभाना पड़ेगा.'
क्यों बच्चें नहीं चाहती गौरव खन्ना की पत्नी
मृदुल से बात करते हुए गौरव ने आगे बताया कि क्यों उनकी पत्नी बच्चे पैदा नहीं करना चाहतीं है. बिग बॉस के एपिसोड में गौरव को कहते सुना जा सकता है कि, 'उनकी अपनी सोच भी सही है जिम्मेदारी होती है बहुत और हमलोग सिर्फ मैं और वह हैं. मैं अगर दिन भर काम पे चला गया, कलको उनको काम मिल गया, तो हम बच्चों को किसी और के साथ नहीं छोड़ना चाहते. मुझे चाहिए था लेकिन उसने मुझे ये बात समझी.' जब मृदुल ने कहा कि शायद वे कुछ साल बाद योजना बना सकते हैं, तो गौरव ने कहा, 'हां देखेंगे, कभी नहीं कहना सहीं नहीं होगा.'
कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी?
गौरव की शादी आकांक्षा चमोला से हुई है, जो टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस भी हैं. वह स्वरागिनी, भूतू, कैसे मुझे तुम मिल गई जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं.