Bigg Boss 19: 'नौकर बनवाऊं क्या...' कुनिका सदानंद पर फटे अमाल मलिक, कैप्टन बनने के बाद सबसे पहले लगा दी क्लास

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में किचन टास्क के दौरान अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच बहस देखने को मिली. अमाल ने कहा, 'इज्जत देने का मतलब नौकर बनवाना नहीं,' जबकि कुनिका ने जवाब में कहा, 'मुझे आपका सम्मान नहीं चाहिए.' यह बहस शो में मनोरंजन और तनाव दोनों को बढ़ा रही है.

Social Media
Babli Rautela

Bigg Boss 19: सलमान खान का होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है. 24 अगस्त को प्रीमियर हुए इस सीजन में हाल ही में एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर शो से बाहर हो गईं हैं. उनके बाहर जाने के बाद घर के सदस्य अब अपनी-अपनी जिम्मेदारियों और रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए हैं. हाल ही में आए प्रोमो वीडियो में शो के दो कंटेस्टेंट अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच किचन के काम को लेकर तीखी बहस दिखाई गई है.

वीडियो में देखा गया कि अमाल मलिक ने अपने सह-प्रतियोगी से कहा कि वह किचन का काम संभालेंगे. इस पर कुनिका ने प्रतिक्रिया दी, 'बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.' अमाल ने अपना आपा खोते हुए कहा, 'मैं आपका बहुत सम्मान कर रहा हूं.' इस पर कुनिका ने बीच में ही टोकते हुए कहा, 'बस!' लेकिन अमाल ने चिल्लाते हुए पूछा, 'जब आपका कोई काम नहीं है, तो आप रसोई में क्यों जा रही हैं?' कुनिका ने जवाब दिया, 'ये इज्जत दे रहे हैं?' अमाल ने कहा, 'इज्जत देने का मतलब ये नहीं के नौकर बनवाऊं मैं.' अंत में, कुनिका ने हाथ जोड़कर कहा, 'मुझे आपका सम्मान नहीं चाहिए.'

अमाल मलिक का शो में प्रवेश

बिग बॉस 19 में शामिल होने से पहले, अमाल मलिक ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्होंने इस शो में शामिल होने का फैसला क्यों किया. उन्होंने कहा, 'मैंने सिर्फ हां नहीं कहा. मैंने हां कहा. लोग मेरे संगीत को जानते हैं. वे मेरे दिल को जानते हैं. लेकिन वे मुझे नहीं जानते - मेरी आदतों को नहीं, मेरे वाइब को नहीं, मेरी सोच को नहीं. मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि यह अमाल मलिक है, अरमान मलिक नहीं.' यह बयान साफ करता है कि अमाल शो में अपनी व्यक्तिगत छवि और असली पहचान दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं.

जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस 19 

बिग बॉस 19 हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. शो की इस बहस ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ा दी है, खासकर किचन टास्क और घर के सदस्यों के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर.