Bigg Boss 18 Grand Finale: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस शो में आए सेलेब्स रियल लाइफ में कैसे ये जानने के लिए फैंस करीब से इस शो को देखना पसंद करते हैं. अब बिग बॉस सीजन 18 अपने अंतिम पड़ाव पर है. अब इस शो को अपना विनर मिलने वाला है. इससे पहले शो की ट्रॉफी की पहली झलक सामने आ गई है.
सामने आई 'बिग बॉस 18' की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 जल्द ही खत्म होने की कगार पर है. अब इस शो के ग्रैंड फिनाले में केवल पांच दिन ही बचे है. ऐसे में अब इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक भी रिवील हो गई है. बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. शो में अभी रजत दलाल, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा के बीच जीतने के लिए रेस चल रही है.
🚨 BIGG BOSS 18 WINNER TROPHY - Rate the trophy
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 13, 2025
Guess who will hold this trophy on 19th Jan? pic.twitter.com/FFprLKvtXt
अब 19 जनवरी की रात इन सभी कंटेस्टेंट में साफतौर पर पता चल जाएगा कि आखिर किसके सिर विजेता का ताज सजने वाला है. फिलहाल मेकर्स ने फैंस को एक्साइटेड करने के लिए शो की चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक दिखा दी है. मेकर्स हमेशा बिग बॉस की ट्रॉफी को कुछ हटकर डिजाइन करते है.
इस सीजन की ट्रॉफी की बात करें तो ये बाकी सीजन के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत दिख रही है. इस ट्रॉफी पर दो बी के बड़े सिंबल बने हुए है. साथ ही नीचे विनर- बिग बॉस 18 लिखा हुआ है. आपको बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा.
विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
रिपोर्ट्स के अनुसार 'बिग बॉस 18' के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. अभी फिलहाल घर में 7 कंटेस्टेंट रह गए हैं. अब कौन इस शो को जीतेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.