menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर से बेघर हुईं चाहत पांडे, बता दिया विनर का नाम!

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में एक-एक करके घर से कंटेस्टेंट बेघर हो रहे है. श्रुतिका के बाद अब चाहत पांडे बाहर हो गई है. ऐसे में उन्होंने घर से बाहर आते ही कई खुलासे कर दिए है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 18
Courtesy: social media

Bigg Boss 18: शुक्रवार को बिग बॉस 18 से श्रुतिका अर्जुन के बाहर होने के बाद रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में शो में एक और एविक्शन देखा गया. चाहत पांडे को आखिरी हफ्ते से ठीक पहले शो से बाहर कर दिया गया. इसके बाद करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, रजत दलाल, चूम दरंग और शिल्पा शिरोडकर आखिरी हफ्ते में आगे बढ़ गए हैं.

बिग बॉस के घर से बेघर हुईं चाहत पांडे

बिग बॉस 18 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में एक-एक करके घर से कंटेस्टेंट बेघर हो रहे है. श्रुतिका के बाद अब चाहत पांडे बाहर हो गई है. ऐसे में उन्होंने घर से बाहर आते ही कई खुलासे कर दिए है. जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में चाहत ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस सीजन का विनर करण वीर मेहरा या चुम में से कोई एक बनें. 

बता दें कि चाहत पांडे के घर से बेघर होने के बाद कई फैंस ने कमेंट कर कहा कि, 'चाहत चुगली गैंग की जगह टॉप 5 में आने की हकदार थीं', विवियन, अविनाश और ईशा को चुगली गिरोह का लेबल दिया गया है क्योंकि तीनों को चुगली करते हुए ही देखा जाता है.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'बिग बॉस निर्माताओं के लिए शर्म की बात है.'

19 जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले

बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले रविवार 19 जनवरी को होगा. ग्रैंड फिनाले में आमतौर पर पांच कंटेस्टेंट होते हैं और इसलिए अगले सप्ताह कुछ एलिमिनेशन होने की संभावना है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह रियलिटी शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और JioCinema पर स्ट्रीम होता है. फैंस ये देखने के लिए बेताब है कि आखिर इस बार बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाता है. 

हाल ही में अभिनेता और निर्माता संदीप सिकंद ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि उन्हें लगता है कि करण और विवियन में से कोई एक इस सीजन का विजेता बनेगा. अब ये तो 19 जनवरी को ही खुलासा होगा कि आखिर कौन विनर बनेगा.