menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18: क्या खत्म हो जाएगा अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का प्यार, सलमान खान ने घर में खोल दी पोल

जहां एक तरफ करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता मजबूत हो रहा है, वहीं अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच लगातार बढ़ती तकरार ने दोनों के रिश्ते को मुश्किल बना दिया है। अब यह देखना होगा कि क्या सलमान खान के टिप्पणियों के बाद दोनों का रिश्ता और मजबूत होता है, या फिर यह समाप्त हो जाता है।

babli
Edited By: Babli Rautela
Eisha Singh and Avinash Mishra
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 18: बिग बॉस में इस साल प्यार का रंग बहुत देर से चढ़ा, और अब वह रंग कुछ फीका होता दिखाई दे रहा है. घर में दो कपल्स हैं, जिनकी रोमांटिक फीलिंग्स पर बिग बॉस और सलमान खान लगातार चर्चा कर रहे हैं. एक कपल है करणवीर मेहरा और चुम दरांग, जो खुलकर एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं का इजहार कर चुके हैं. वहीं दूसरा कपल है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह, जिनके रिश्ते में अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.

अविनाश और ईशा के रिश्ते में दरार?

अविनाश और ईशा के बीच हाल ही में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होने लगे हैं. यह वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड शो के दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि सलमान खान ने इस कपल के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने ईशा सिंह से कहा कि उनके लिए अविनाश जैसे एक खिलौने की तरह हैं, जिसे जब चाहा, चाभी लगा दी और फिर वह जैसे चाहें वैसा ही काम करेगा. सलमान ने यह भी कहा कि जब रजत ने अविनाश को ठरकी कहा, तो ईशा को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए था. इसके अलावा सलमान ने यह भी कहा कि ईशा अपने खेल को दोस्ती से ऊपर रखती हैं, और अगर अविनाश भी इसी तरह गेम खेलने लगे, तो क्या होगा?

सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन

सलमान खान ने ईशा को 'मतलबी' कहने के बाद, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अलग अलग तरह के रिएक्शन दिए है. कुछ यूजर्स ने सलमान के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि ईशा एक 'मतलबी औरत' हैं और उनके ऊपर उठाए गए सवाल सही थे. वहीं, कुछ फैन्स का कहना था कि यह उनके निजी मामले हैं और सलमान को इस मुद्दे को वीकेंड के वार में नहीं उठाना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा, 'ईशा की घर में पहचान सिर्फ अविनाश की दोस्त के रूप में है, इसके अलावा उन्होंने शो में कुछ खास नहीं किया है.'

क्या खत्म हो जाएगा अविनाश और ईशा का रिश्ता?

अब देखना यह है कि सलमान खान के इन सवालों का अविनाश और ईशा के रिश्ते पर क्या असर पड़ता है. क्या उनके बीच का तनाव और बढ़ेगा, या फिर दोनों मिलकर अपने रिश्ते को समझदारी से सुलझाएंगे? Bigg Boss 18 के इस वीकेंड का वार में जो कुछ भी होगा, वह निश्चित रूप से उनके रिश्ते के भविष्य का फैसला करेगा.