menu-icon
India Daily

'क्या जर्नी रही है मेरी...', सालों बाद कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, खुश हुए एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो में कार्तिक अपने घर से निकलते वक्त अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा- 'डिग्री लेने जा रहा हूं." जैसे ही एक्टर पहुंचे, कॉलेज के छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कार्तिक ने मुस्कुराते हुए उनका स्वागत किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kartik Aaryan Degree
Courtesy: social media

Kartik Aaryan Degree: बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन को आखिरकार 10 सालों के बाद अपनी इंजीनियरिंग में डिग्री मिल गई है. इस बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार्तिक ग्री लेने के लिए अपने कॉलेज, डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय गए. अभिनेता को उनके दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया था,और उनका बहुत प्यार और धूमधाम से स्वागत किया गया था. 

सालों बाद कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री

पिछले साल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद कार्तिक ने साल 2025 की जोरदार शुरुआत की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन दिया, "बैकबेंच में बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक क्या जर्नी रही है मेरी. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आख़िरकार, मेरी डिग्री मेरे हाथ आ गई है. विजय पाटिल सर, मेरे टीचर्स और यहां मौजूद युवा सपने देखने वालों को इतने प्यार के लिए धन्यवाद . यह घर आने जैसा लगता है.'

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में कार्तिक अपने घर से निकलते वक्त अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा- 'डिग्री लेने जा रहा हूं." जैसे ही एक्टर पहुंचे, कॉलेज के छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कार्तिक ने मुस्कुराते हुए उनका स्वागत किया. साथ ही अभिनेता ने अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब रहा जब कार्तिक मंच पर आए और छात्रों के साथ उन्होंने अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के ट्रैक पर डांस किया.

कार्तिक को पंचनामा से बॉलीवुड में मिला ब्रेक

फैंस ने कार्तिक को गिफ्ट दिए. इसी के साथ एक मोमेंट ऐसा भी दिखाई दिया, जब एक महिला प्रशंसक उत्साह से भर गई और कार्तिक आर्यन के सामने रोने लगी.  कार्तिक ने अपने फैंस को एक जगह ऐसी भी दिखाई और कहा कि मैं यहां पानी डालता था, बिल्कुल एक पानी वाले लड़के की तरह. बता दें कि कार्तिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, जब उन्हें 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.