'मौत दिखे तो सलाम करना…', सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिला शानदार तोहफा, 'बैटल ऑफ गलवान' का धांसू टीजर आउट
सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. सलमान की सबसे चर्चित अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का ऑफिशियल टीजर आज रिलीज हो गया है.
मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है. सलमान की सबसे चर्चित अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का ऑफिशियल टीजर आज रिलीज हो गया है. यह टीजर न सिर्फ सलमान के बर्थडे का सेलिब्रेशन है, बल्कि देश के बहादुर जवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि भी है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है. बता दें कि 'बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
'बैटल ऑफ गलवान' का धांसू टीजर आउट
'बैटल ऑफ गलवान' एक पैट्रियॉटिक वॉर ड्रामा है, जो 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन की झड़प पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान कर्नल बिक्कुमाला संतोष बाबू का रोल निभा रहे हैं. ये वही बहादुर ऑफिसर थे, जिन्होंने अपनी टीम के साथ देश की रक्षा करते हुए शहादत दी. टीजर में सलमान का इंटेंस लुक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. ऊंची-ऊंची बर्फीली पहाड़ियों पर शूट हुए सीन, धमाकेदार एक्शन और जवानों का जोश – सब कुछ कमाल का लग रहा है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है अपूर्व लाखिया ने, जो 'शूटआउट एट लोकहंडवाला' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है. सलमान के साथ मुख्य रोल में चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी. यह दोनों का पहला ऑन-स्क्रीन कोलैबोरेशन है. इसके अलावा फिल्म में अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया और जेन शॉ जैसे एक्टर्स भी हैं.
सलमान खान के बर्थडे पर फैंस को मिला शानदार तोहफा
टीजर रिलीज होने से पहले ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इसे सलमान के बर्थडे पर ही लॉन्च करने का प्लान बनाया था. टीजर में फिल्म की ग्रैंड स्केल साफ दिख रही है. लद्दाख और लेह की कठिन लोकेशंस पर शूटिंग हुई है, जहां सलमान ने खुद काफी मेहनत की. उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी सबको इंप्रेस कर रहा है. फैंस कह रहे हैं कि यह सलमान का अब तक का सबसे पावरफुल रोल होगा.
'सिकंदर' के बाद फैंस को 'बैटल ऑफ गलवान' से काफी उम्मीदें
'बैटल ऑफ गलवान' 2026 में रिलीज होगी. पहले ईद का प्लान था, लेकिन अब मार्च से जून के बीच कोई अच्छी डेट चुनी जा रही है, ताकि फिल्म को सोलो रिलीज मिले. सलमान हमेशा अपनी फिल्मों को बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए चुनते हैं. पिछली फिल्म 'सिकंदर' के बाद फैंस को इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं. यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि जवानों के बलिदान को भी सलाम करेगी.
सलमान के फैंस सोशल मीडिया पर टीजर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई कह रहा है. टीजर करीब डेढ़ मिनट का है और गोसबंप्स देने वाला है. सलमान खान का यह नया अवतार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाला साबित होगा.