धोनी ने सलमान के बर्थडे पर मचाया धमाल! देखें 'भाईजान' की पार्टी की फोटोज
Babli Rautela
2025/12/27 14:55:48 IST
ग्रैंड सेलिब्रेशन की शुरुआत
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित अपने लग्जरी फार्महाउस पर मनाया, जहां परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर खूब धमाल मचाया.
Credit: Instagramस्टार स्टडेड गेस्ट लिस्ट
पार्टी में क्रिकेटर एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ पहुंचे, जबकि आदित्य रॉय कपूर, टैबू, ह्यूमा कुरेशी और जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारे भी नजर आए.
Credit: Instagramपरिवार का पूरा साथ
सलमान के पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई सोहेल-अरबाज और भतीजे निर्वाण-अरहान समेत पूरा खानदान मौजूद रहा, जिसने जश्न को और खास बना दिया.
Credit: Instagramकेक कटिंग का स्पेशल मोमेंट
इनसाइड वीडियो में सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ केक काटते दिखे, जबकि बाहर पैपराजी के साथ भी उन्होंने केक शेयर कर फैंस का दिल जीता.
Credit: Instagramधोनी का मस्ती भरा अंदाज
वायरल फोटोज में एमएस धोनी सलमान के साथ पोज देते और पार्टी में उनके गानों पर ठुमके लगाते नजर आए, जो सोशल मीडिया पर छा गए.
Credit: Instagramवायरल इनसाइड पिक्चर्स
सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरों में मीका सिंह, मनीष पॉल और रकुल प्रीत सिंह जैसे सेलेब्स खुशी से झूमते दिखे, सभी ने सलमान को गले लगाकर विश किया.
Credit: Instagramफैंस और सेलेब्स की बधाइयां
फैंस ने सलमान के जन्मदिन को त्योहार की तरह मनाया, जबकि कई स्टार्स ने पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी.
Credit: Instagramक्लीन शेवन लुक की चर्चा
सलमान पार्टी में क्लीन शेवन अवतार में नजर आए, जो उनके फिटनेस और यंग लुक का प्रमाण बना.
Credit: Instagramवर्कफ्रंट पर बड़ा सरप्राइज
जन्मदिन के मौके पर सलमान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज होने की खबरें हैं, जो 2026 में सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी.
Credit: Instagram