Badshah Injured: सूजी हुई आंखों पर बंधी पट्टी, रैपर बादशाह का हुआ बुरा हाल! पोस्ट देख फैंस हुए परेशान, जानें आखिर क्या हुआ?

रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने फैंस को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में वे एक आंख पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब वे अपने नॉर्थ अमेरिका टूर के आखिरी शो के बाद इलाज करा रहे थे. बादशाह ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट कीं, जिनमें उनकी बाईं आंख सूजी हुई और इंजेक्शन के निशान साफ दिख रहे हैं.

social media
Antima Pal

Badshah Injured: बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने फैंस को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई कुछ तस्वीरों में वे एक आंख पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब वे अपने नॉर्थ अमेरिका टूर के आखिरी शो के बाद इलाज करा रहे थे. बादशाह ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट कीं, जिनमें उनकी बाईं आंख सूजी हुई और इंजेक्शन के निशान साफ दिख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे.' यह लाइन उनके हालिया वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से प्रेरित लग रही है, जिसमें वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू प्रोजेक्ट में कैमियो कर चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक यह चोट शिकागो में हुए उनके लास्ट कॉन्सर्ट के दौरान लगी. टूर के दौरान बादशाह ने न्यू जर्सी, वर्जीनिया, ओकलैंड, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे शहरों में धमाल मचाया, जहां 45,000 से ज्यादा फैंस ने उनके शोज का लुत्फ उठाया. टिकट सेल्स में 6 मिलियन डॉलर से ऊपर की कमाई हुई, जो उनके 'द अनफिनिश्ड टूर' के लिए माइलस्टोन साबित हुई. लेकिन शिकागो शो के दौरान आंख में कुछ गड़बड़ हो गई. वे लगातार आंखें रगड़ रहे थे, जिससे डॉक्टर को शक हुआ. जांच में पता चला कि यह 'कॉर्नियल एब्रेजन' है- यानी कॉर्निया की सतह पर खरोंच, जो आंख की पारदर्शी परत को प्रभावित करती है.

रैपर बादशाह का हुआ बुरा हाल! 

इंडियन डॉक्टर ने तुरंत रूटीन सर्जरी की सलाह दी, जिसमें इंजेक्शन देकर इलाज किया गया. डॉक्टर ने पांच दिनों तक आंख पर पैच लगाने को कहा है, ताकि इंफेक्शन न फैले. बादशाह ने फैंस के कमेंट्स का जवाब देते हुए बताया कि चोट उसी शो के दौरान लगी, लेकिन उन्होंने परफॉर्मेंस पूरा किया. एक फैन ने पूछा, 'किसने पीटा भाई?', तो बादशाह ने हंसते हुए कहा कि शो खत्म करने का जज्बा ही उनकी ताकत है. एक अन्य यूजर ने चिंता जताई, 'चिकागो शो के दौरान क्या हुआ?', जिस पर रैपर ने कन्फर्म किया कि यहीं से शुरू हुई परेशानी.

फैंस अब रैपर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में मैसेज की बाढ़ आ गई है- कोई 'टेक केयर' कह रहा है, तो कोई 'स्पीड रिकवरी' की कामना कर रहा है. बादशाह ने साथ ही अपना नया पार्टी एंथम 'कोकैना' भी प्रमोट किया, जो लाइफ और मोमेंट्स सेलिब्रेट करने वाला ट्रैक है.