Baaghi 4 X Review: 'एनिमल' की बाप है 'बागी 4', रिलीज होते ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर आए धड़ाधड़ कमेंट्स, जानें ऑडियंस का रिस्पॉन्स?

'बागी 4' आज यानी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर ने एक बार फिर अपने किरदार रॉनी के रूप में धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों की मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं.

social media
Antima Pal

Baaghi 4 X Review: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' आज यानी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में टाइगर ने एक बार फिर अपने किरदार रॉनी के रूप में धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों की मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा हैं. जहां कुछ फैंस टाइगर के एक्शन और अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे ठीक-ठाक बताया है.

फिल्म में टाइगर का किरदार रॉनी इस बार पहले से कहीं ज्यादा गुस्सैल और बदला लेने वाला है. संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका निभाई है, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही है. एक यूजर ने X पर लिखा, 'टाइगर श्रॉफ का परफॉर्मेंस शानदार है. इंटरवल तक कहानी जबरदस्त है और एक्शन सीन तो कमाल के हैं.'

शुरुआती रुझानों के अनुसार फिल्म पहले दिन 9-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. 'बागी 4' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ दिख रही है, लेकिन यह टाइगर की वापसी को कितना मजबूत बनाएगी, यह बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताएंगे.