Baaghi 4 Teaser X Reaction: 'बेमतलब का खून-खराबा, एनिमल की कॉपी, खलनायक ...', 'बागी 4' का टीजर देख X पर भिड़े फैंस, मचा बवाल
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का टीजर 11 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. करीब 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और ड्रामा देखने को मिला. टीजर में टाइगर का नया हेयरस्टाइल और एक्शन सीन्स ने फैंस का ध्यान खींचा. वहीं हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एंट्री ने कहानी में नए ट्विस्ट से बवाल मचा दिया.
Baaghi 4 Teaser X Reaction: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का टीजर 11 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. करीब 1 मिनट 49 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और ड्रामा देखने को मिला.
'बागी 4' का टीजर देख X पर भिड़े फैंस
टाइगर श्रॉफ अपने किरदार रॉनी के सबसे खतरनाक अवतार में नजर आए, जबकि संजय दत्त का विलेन वाला लुक देख फैंस को उनकी पुरानी सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' की याद आ गई. सफेद कोट-पैंट, लंबे बाल और चेहरे पर खून की बूंदों के साथ संजय दत्त का किरदार डरावना और दमदार लग रहा है.
एक यूजर ने लिखा- 'खून-खराबा करने से फिल्म नहीं बनती.' दूसरी ओर टाइगर के फैंस ने इसे उनका 'ग्रैंड कमबैक' बताया. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
और पढ़ें
- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी...' में बरखा बिष्ट बनेंगी विलेन, तुलसी-मिहिर की जिंदगी में आएगा नया तूफान
- Karan Aujla-Honey Singh: पंजाबी सिंगर करण औजला और हनी सिंह ने मानी गलती लेकिन पंजाब महिला आयोग के सामने नहीं हुए पेश, जानें वजह?
- Independence Day 2025 पर सिनेमाघरों में किसकी मचेगी धूम, एडवांस बुकिंग में 'वॉर 2' और 'कुली' की टक्कर, औंधे मुंह गिरी ये फिल्म!