Baaghi 4 Song: 'सस्ता बेशरम रंग', बागी 4 के नए गाने में हरनाज संधू ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल
'बागी 4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म के रिलीज से ठीक तीन दिन पहले 2 सितंबर 2025 को लॉन्च हुआ. शिल्पा राव की आवाज में गाया गया यह गाना फिल्म की लीड एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू पर फिल्माया गया है. इस गाने में हरनाज अपने बोल्ड अवतार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.
Baaghi 4 New Song Yeh Mera Husn: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'बागी 4' का नया गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म के रिलीज से ठीक तीन दिन पहले 2 सितंबर 2025 को लॉन्च हुआ. शिल्पा राव की आवाज में गाया गया यह गाना फिल्म की लीड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू पर फिल्माया गया है. गाने में हरनाज का ग्लैमरस अंदाज और समुद्र तट के खूबसूरत सीन दर्शकों का ध्यान खींच रहे है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस गाने की तुलना दीपिका पादुकोण के चर्चित और विवादित गाने 'बेशरम रंग' से हो रही है.
बागी 4 के नए गाने में हरनाज संधू ने लगाया बोल्डनेस का तड़का
कई नेटिजन्स ने 'ये मेरा हुस्न' को 'बेशरम रंग 2.0' करार दिया, तो कुछ ने इसे दीपिका के गाने का 'सस्ता वर्जन' बताया. प्रशंसकों का कहना है कि दोनों गानों में समानता सिर्फ शिल्पा राव की आवाज की वजह से नहीं है, बल्कि हरनाज की स्टाइलिंग और पोशाक भी दीपिका के 'बेशरम रंग' वाले लुक से काफी मिलती-जुलती है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह गाना बेशरम रंग की नकल लगता है, लेकिन दीपिका जैसा जादू नहीं बिखेर पाया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हरनाज का लुक और म्यूजिक दीपिका के गाने की कॉपी लगता है.'
'ये मेरा हुस्न' को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और समीर अंजान ने इसके बोल लिखे हैं. गाने में हरनाज की बोल्ड अदाएं और टाइगर श्रॉफ की दमदार मौजूदगी दिखाई गई है. आखिर में संजय दत्त का रफ-टफ अंदाज भी नजर आता है. बागी 4 की रिलीज 5 सितंबर 2025 को होने वाली है और यह साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है. हरनाज की डांस मूव्स को कुछ ने दीपिका और कैटरीना कैफ से तुलना की, लेकिन कुछ का मानना है कि दीपिका का स्क्रीन प्रजेंस बेजोड़ था. यह गाना फिल्म के बाकी हिट गानों 'गुजारा' और 'बाहली सोहनी' की लिस्ट में शामिल हो गया है.
और पढ़ें
- 'देश के बारे में बताना गुनाह है?', द बंगाल फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से ऐसा क्या कहा; वायरल हुआ वीडियो
- Param Sundari Collection Day 4: 'परम सुंदरी' को हिट होने के लिए कमाना होगा इतना पैसा? जानें मंडे टेस्ट में फिल्म फेल हुई या पास
- ‘पायर' का इंटरनेशनल धमाका, किन 3 बड़े शहरों में होगी ग्रेंड स्क्रीनिंग