Baaghi 4 Song Guzaara: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ इश्क लड़ाते नजर आए टाइगर श्रॉफ, 'बागी 4' का पहला गाना 'गुजारा' हुआ आउट
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज हो चुका है और यह फैंस के बीच धूम मचा रहा है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और गाने का मधुर मेलोडी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.
Baaghi 4 Song Guzaara: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज हो चुका है और यह फैंस के बीच धूम मचा रहा है. इस गाने में टाइगर श्रॉफ मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री और गाने का मधुर मेलोडी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. 'बागी 4' एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें टाइगर का किरदार एक बार फिर एक्शन और इमोशन्स से भरपूर होगा.
'गुजारा' गाना टाइगर और हरनाज के बीच गहरे प्यार को दर्शाता है. गाने के अनुसार टाइगर का किरदार हरनाज से बेइंतेहा मोहब्बत करता है और उनके लिए दुनिया से टकराने को तैयार है. गाने के दृश्यों में टाइगर का डैशिंग लुक और हरनाज की खूबसूरती फैंस को दीवाना बना रही है. गाने का म्यूजिक और बोल इसे और भी खास बनाते हैं, जो सुनने वालों के दिल को छू रहा है.
'बागी 4' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और रोमांस का शानदार मिश्रण होने वाली है. टाइगर की बागी सीरीज हमेशा से ही फैंस के बीच लोकप्रिय रही है और इस बार हरनाज संधू के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ इश्क लड़ाते नजर आए टाइगर श्रॉफ
'गुजारा' गाने के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लोग टाइगर और हरनाज की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और कैरेक्टर पोस्टर पहले ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा चुके हैं. अब फैंस को टाइगर के एक्शन और हरनाज के साथ उनकी लव स्टोरी का बेसब्री से इंतजार है. 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
और पढ़ें
- Param Sundari: 'परम सुंदरी' का तीसरा गाना 'सुन मेरे यार वे' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री ने जीता दिल
- Rao Bahadur Teaser: सत्यदेव की ‘राव बहादुर’ का टीजर हुआ रिलीज, एसएस राजामौली ने दी पहली झलक
- Janhvi Kapoor Video: भारत माता की जय’ बोलने पर क्यों ट्रोल हुईं जान्हवी कपूर? इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब