Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर फ्रैंचाइजी बागी की चौथी किस्त बागी 4 रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. फिल्म ने पहले दिन जहां 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन इसमें लगभग 25% की गिरावट देखी गई और केवल 9 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 21 करोड़ रुपये हो गया है. शनिवार को बागी 4 की दर्शक उपस्थिति 23.79% रही. इसमें सुबह के शो में 9.64%, दोपहर के शो में 20.97%, शाम के शो में 25.63% और रात के शो में 38.92% दर्शकों की मौजूदगी दर्ज की गई.
फिल्म को सबसे बड़ा झटका हॉलीवुड हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स से मिल रहा है. यह फिल्म भारत में दर्शकों को खूब लुभा रही है. पहले दिन इसने 17.5 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन भी लगभग इतनी ही कमाई की. इस तरह इसका कुल कलेक्शन 35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो बागी 4 की तुलना में लगभग दोगुना है.
बागी 4 का डायरेक्शन ए. हर्ष ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है. टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर ने अहम किरदार में है.
फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने X पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा, 'मैं अपने 20/30 के दशक में कभी सोच भी नहीं सकता था कि एक अंग्रेजी फिल्म किसी हिंदी फिल्म से बेहतर प्रदर्शन करेगी. आज की हकीकत - एक अंग्रेजी हॉरर फिल्म मुख्यधारा की हिंदी एक्शन फिल्मों से दोगुना कारोबार करती है. क्या बदल गया???'