कौन हैं स्टेबिन बेन? जो बनेंगे कृति सेनन के जीजा
सिंगर स्टेबिन बेन से की सगाई
हाल ही में नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है.
ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें की शेयर
नुपुर ने इंस्टाग्राम पर ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें स्टेबिन घुटनों पर बैठकर रिंग पहना रहे हैं.
कैप्शन में लिखा खास नोट
बैकग्राउंड में डांसर्स "विल यू मैरी मी?" के प्लेकार्ड्स पकड़े हुए हैं.
फैंस दे रहे जमकर बधाई
नुपुर ने कैप्शन में लिखा, "दुनिया में इतने मेबी के बीच मुझे सबसे आसान YES मिल गया."
कृति सेनन ने होने वाले जीजा और बहन पर लुटाया प्यार
तस्वीरों में कृति सेनन भी नजर आ रही हैं, जो बहन और होने वाले जीजा को गले लगा रही हैं.
खूबसूरत झील के बीच पर दिखा खूबसूरत नजारा
प्रपोजल एक खूबसूरत झील के बीच बोट पर हुआ, जहां चारों तरफ नीला आसमान और पानी का नजारा था.
एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की रिंग
नुपुर ने अपनी बड़ी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट की.
उदयपुर में होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी जनवरी 2026 में उदयपुर में होगी.